• May 14, 2024 4:18 am

बंगाल में 9वीं से 12वीं तक के लिए 12 फरवरी से खुलेंगे स्कूल शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने की घोषणा

By

Feb 3, 2021
बंगाल में 9वीं से 12वीं तक के लिए 12 फरवरी से खुलेंगे स्कूल शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने की घोषणा
  • बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने 12 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के क्लास खोलने की घोषणा की. Bengal School Reopen, Kolkata News, कोलकाता :- पश्चिम बंगाल में आगामी 12 फरवरी, 2021 से 9वीं से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खुलेंगे. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने मंगलवार (02 फरवरी, 2021) को इसकी घोषणा की है. इस दौरान प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी आयोजित होंगी. वहीं, कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जायेगा.

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच में काफी लंबे अंतराल के बाद राज्य में पहले चरण में फिलहाल सीनियर छात्रों के लिए स्कूल खोले जाने पर विचार किया जा रहा है. इसमें कोविड प्रोटोकॉल को पालन किया जायेगा. इसके लिए स्कूलों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. स्कूलों में छात्र-छात्राएं किस तरह बैठेंगे, स्कूल प्रबंधन को कैसी व्यवस्था करनी होगी, इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक गाइडलाइन जारी की जायेगी.

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विधि मानते हुए फिलहाल सीनियर छात्रों के लिए स्कूल खोले जायेंगे. स्कूलों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए विद्यार्थियों को क्लास में बिठाना होगा. ध्यान रहे कि कोरोना महामारी के कारण लगभग 10 महीने तक स्कूल बंद रहे. 16 मार्च से ही स्कूल बंद हैं. कुछ राज्यों में स्कूल सीनियर छात्रों के लिए खुल गये हैं.

  • बर्दवान में 9 फरवरी को माटी उत्सव का उद्घाटन करेंगी CM ममता बनर्जी, जोर-शोर से चल रही है तैयारी

अब बंगाल में 12 फरवरी, 2021 से सरकारी और निजी स्कूल खोले जाने की योजना है. स्कूल प्रशासन सरकार के लिखित आदेश का इंतजार कर रहे हैं. सभी ने स्कूल खोलने की घोषणा का स्वागत किया है. कॉलेज- विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने को लेकर बुधवार को शिक्षा मंत्री वाइस चांसलर्स के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद अंतिम फैसला किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *