• June 28, 2024 11:50 am

इस राज्य में 26 दिसंबर से बंद रहेंगे स्कूल, ठंड और कोहरे के बीच शिक्षा विभाग का आदेश

24  दिसंबर 2022 |  बिहार में पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड बढ़ रही है. सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया है. बिहार शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 को आदेश जारी किया है, जो राज्य के सभी सरकारी स्कूलों परलागू होगा.

आदेश के अनुसार, शीतलहर (Cold Wave) के मद्देनजर बिहार में 26 से 31 दिसंबर 2022 तक सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूल बंद की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में आज (शनिवार) न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 26  डिग्री सेल्सियस तक बना रहने का अनुमान है. वहीं, अगले 2 दिन में कोहरे और शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है.

2023 में 121 दिन बंद रहेंगे बिहार में  सरकार ने साल 2023 में स्कूलों की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी की है. Bihar School Holiday Calendar 2023 के अनुसार, अगले साल 365 दिन में 121 दिन स्कूल  बंद रहने वाले हैं. इसमें त्योहारों की छुट्टियां, गर्मी की छुट्टी और सर्दी की छुट्टियां भी शामिल हैं.

सोर्स:-“आज तक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *