• April 16, 2024 4:09 pm

कथक डांसर बिरजू महाराज का निधन, अमर जवान ज्योति का विलय और गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी तक देखें बीते सप्ताह की तस्वीरें

24 जनवरी 2022 | Republic Day 2022: इस साल गणतंत्र दिवस पर कोई विदेशी मुख्य अतिथि नहीं होगा. यह निर्णय COVID-19 संक्रमणों में मौजूदा हालातों के मद्देनजर लिया गया है.

भारतीय नृत्य शैली कथक को विश्व पटल पर ले जाने वाले और इस तक शिष्यों तथा प्रशंसकों की कई पीढ़ियों की पहुंच बनाने वाले प्रख्यात कथक नर्तक बिरजू महाराज का 17 जनवरी की सुबह तड़के अपने घर पर निधन हो गया. ‘महाराज जी’ के नाम से मशहूर बिरजू महाराज अगले महीने 84 वर्ष के हो जाते. भारत के सबसे प्रसिद्ध एवं पसंदीदा कलाकारों में से एक, बृज मोहन नाथ मिश्रा (पंडित बिरजू महाराज के नाम से मशहूर) लखनऊ के कालका-बिंदादिन घराना से ताल्लुक रखते थे. वह ठुमरी के भी माहिर थे और उन्होंने सत्यजीत रे की फिल्म “शतरंज के खिलाड़ी” के लिए एक गीत भी गाया था. उनके परिवार में तीन बेटियां, दो बेटे और पांच नाती-पोते हैं. 

Source;- “टीवी9हिंदी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *