• May 12, 2024 9:55 am

ज्यादा रफ्तार वाले बाइकर्स को मैसेज भेजे; पेरेंट्स से कहा- बच्चों पर नजर रखें

12 अप्रैल2022 | भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने एक्सीडेंट रोकने के लिए नई पहल की है। भोपाल में 300 सीसी या उससे अधिक रफ्तार वाले बाइक चलाने वालों के मोबाइल फोन पर मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसमें पेरेंट्स से कहा गया है कि बच्चों पर नजर रखें। उन्हें ट्रैफिक के नियमों का पालन करना सिखाएं। पीछे साल ढाई हजार से ज्यादा एक्सीडेंट हुए। इसमें से ढाई लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट में मुख्य रूप से कारण गाड़ी की अधिक रफ्तार और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना है। अब तक ट्रैफिक पुलिस करीब 1600 लोगों को इस तरह के मैसेज कर चुकी है।

यह लिखा मैसेज

जानकारी में आया है कि 300 सीसी या उससे अधिक क्षमता की बाइक है। यह देखने में आया है कि बड़ी संख्या में इन उच्च क्षमता बाइक्स का प्रयोग करते समय चालक द्वारा ओवर स्पीडिंग, रेसिंग एवं स्टंट किया जाता है। बाइक चालक द्वारा सुरक्षा उपकरणों जैसे हेलमेट आदि को नहीं पहने से भी स्वयं के लिए घातक हो जाता है। साथ ही, बाइक्स में मॉडिफिकेशन किया जाता है । मॉडिफाइड सायलेंसर का प्रयोग जहां एक ओर ध्वनि प्रदूषण करते हैं। वहीं, आम लोगों को इससे परेशानी होती है। इससे मोटर व्हीकल एक्ट सहित अन्य कानूनों का उल्लंघन होता है ।

आंकड़े डराने वाले

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार भोपाल में गत वर्ष 2616 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इनमें 253 लोगों की मौत हुईं। 2190 व्यक्ति घायल हुए हैं । इन सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 59, मृतक, 60, गंभीर घायल एवं 56 साधारण घायल दो पहिया वाहन चालक शामिल रहे हैं। आयु वर्ग में 72 मृतक तथा 52 घायल वाहन चालक 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग के हैं। 48% सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट नहीं पहनने के कारण हादसा गंभीर रहा।

इन बातों का ध्यान रखें

  • अपनी बाइक को निर्धारित गति सीमा में रखें।
  • बाइक चलाते समय निर्धारित मानक का हेलमेट पहनें।
  • शराब पीकर वाहन चालन नहीं करें।
  • बाइक चालन में सह सड़क यूजर्स की सुरक्षा का ध्यान रखें।
  • वाहन पर निर्धारित नंबर प्लेट जरूर लगाएं।
  • यातायात संकेतकों का पालन करें।
  • वाहन में किसी प्रकार का माॅडिफिकेशन नहीं किया जा सकता है।
  • सड़क पर स्टंट एवं रेसिंग न करें।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *