• May 17, 2024 2:10 am

सेंसेक्स 380 पॉइंट से ज्यादा गिरावट के साथ 59000 के करीब, निफ्टी 95 अंक से ज्यादा फिसला; मेटल और मीडिया स्टॉक्स में मामूली बढ़त

11 अप्रैल 2022 | सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ खुला। सुबह 9.30 पर सेंसेक्स 384.66 (0.65%) पॉइंट की गिरावट के साथ 59,062.52 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में 95.80 (0.54%) अंक फिसला, यह 17,688.55 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के NTPC, SBIN, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक और कोटक बैंक के शेयर्स में तेजी है। जबकि टाइटन, एक्सिस बैंक, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ रेड्डी, बजाज फाइनेंस के स्टॉक्स में गिरावट देखा जा रही है। सेंसेक्स 114 पॉइंट की गिरावट के साथ 59,333 पर खुला जबकि निफ्टी 44 अंक फिसलकर 17,740 पर खुला। आज सबसे ज्यादा गिरावट IT, बैंक और फाइनेंशियल सर्विस में है। वहीं सबसे ज्यादा बढ़त बैंक, मीडिया और मेटल स्टॉक्स में है।

मिडकैप और स्मॉल कैप में बढ़त
BSE का मिडकैप इंडेक्स 85.81 (0.34%) अंको की बढ़त के साथ 25,389.20 पर कारोबार कर रहा है। साथ ही स्मॉल कैप इंडेक्स का भी 147.00 (0.49%) अंक की बढ़त के साथ 29,912.79 पर कारोबार जारी है। मिडकैप में रुचि सोया (5.23%), HAL (3.05%) टाटा पावर (2.46%), अडानी पावर (2.56%),जिंदल स्टील (1.75%), क्रिसिल (1.74%) की बढ़त में हैं। जबकि वोल्टास (1.15%), यस बैंक (1.47%), जिलेट (0.85%) और माइंड ट्री (1%) के स्टॉक्स में गिरावट रही। वहीं स्मॉल कैप में सेंडर मैंग्नीज, मॉन्टी कारलो (10.71%) , रेणुका और जेपी एसोशिएट में बढ़त है।

वेरांदा लर्निंग सॉल्यूशंस की बाजार में मजबूत एंट्री, BSE पर 20% का लगा अपर सर्किट
UPSC, CA, बैंकिंग और दूसरी सरकारी परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन-ऑनलाइन कोचिंग कराने वाली वेरांदा लर्निंग सॉल्यूशंस के शेयरों की आज बाजार में मजबूत एंट्री हुई है। कंपनी का शेयर BSE पर 14.5% से ज्यादा प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। IPO के तहत अपर प्राइस बैंड 137 रुपए था, जबकि यह BSE पर 157 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं इंट्राडे में यह 20% की तेजी के साथ 165 रुपए पर पहुंच गया।

7 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त रही
निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 7 में बढ़त है। इसमें बैंक (0.21%), ऑटो (0.02%), मीडिया (0.26%), मेटल (0.49%), प्राइवेट बैंक (0.20%), रियल्टी (0.11%) में बढ़त हैं। जबकि फाइनेंशियल सर्विस (0.07%), FMCG (0.43%), IT (1.52%) और फार्मा (0.01%) में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयर्स में से 22 में बढ़त और 28 में गिरावट है।

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे चढ़ा
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे बढ़कर 75.79 रुपए पर पहुंच गया। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.94 पर खुला और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 75.79 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की तेजी दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की तेजी के साथ 75.93 पर बंद हुआ था।

52000 के ऊपर पहुंच गया है सोने का दाम, चांदी में भी उछाल
आज देश में सोने के भाव में उछाल आया है। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना वायदा 0.08% या 44 रुपए की तेजी के साथ 52,115 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें, तो इसकी कीमत 0.09% या 58 रुपए की तेजी के साथ 67,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *