• May 14, 2024 3:24 pm

शिवराज सिहं चौहान बोले हम वचन देते हैं, जनता ने जो विश्वास जताया जान देकर भी उसे टूटने नहीं देंगे

ByPrompt Times

Nov 11, 2020
शिवराज सिहं चौहान बोले हम वचन देते हैं, जनता ने जो विश्वास जताया जान देकर भी उसे टूटने नहीं देंगे

भोपाल। कोरोना संकट के दौरान हमारी सरकार द्वारा किए गए काम और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत की बदौलत हम प्रदेश की जनता का विश्वास जीतने में सफल रहे। एक बार फिर जनता ने अपना प्यार और विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर जताया है। हम वचन देते हैं कि जनता ने हम पर जो विश्वास जताया है, जान भले ही चली जाए, लेकिन उस विश्वास को टूटने नहीं देंगे। मैं इस प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता का आभार जताता हूं और प्रणाम करता हूं। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में पार्टी को मिली जीत के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित विजय उत्सव में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। विजय उत्सव में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया।

मध्य प्रदेश में शिव-ज्योति एक्सप्रेस आगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खिलाई बीजेपी नेताओं को मिठाई

प्रधानमंत्री जी, केंद्रीय नेतृत्व के आशीर्वाद से मिली जीत

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी केंद्र सरकार अभूतपूर्व काम कर रही है। वहीं, अमित शाह जी के नेतृत्व और नड्डा जी के मार्गदर्शन में पार्टी लगातार प्रगति कर रही है। उनके आशीर्वाद से ही मध्यप्रदेश में पार्टी को प्रचंड जीत मिली है। बिहार, गुजरात, उत्तरप्रदेश हर जगह पार्टी की जीत का परचम फहराया है। इसके लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताता हूं।

सिंधिया ने भाजपा उम्मीदवारों को दी जीत की बधाई, बोले- उम्मीद है सभी जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे

पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं ने किया अथक परिश्रम

चौहान ने कहा कि पार्टी को मिली इस जीत के लिए मैं उन लाखों लाख कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी के नेतृत्व और संगठन मंत्री सुहास भगत के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत की। हमारे नेताओं उमा जी, नरेंद्र सिंह तोमर जी, कैलाश विजयवर्गीय जी, ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, नंदकुमार सिंह चौहान, गोपाल भार्गव जी सहित अनेक नेता, विधानसभा प्रभारियों ने रात दिन मेहनत की। महीनों ये लोग घर नहीं गए और नवरात्रि भी अपने चुनाव क्षेत्र में ही मनाई। चौहान ने कहा कि परिस्थितियां विपरीत थीं और चुनाव कठिन था, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जीत का संकल्प लेकर मेहनत की।

मध्य प्रदेश की स्थिति पर बोले दिग्विजय सिंह, लोकतंत्र हार गया, नोटतंत्र जीत गया

दंभ, अहंकार को पराजित होना पड़ा

चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को भ्रष्टाचार और दलाली का अड्डा बना दिया था। उन्होंने प्रदेश का विकास ठप्प कर दिया था और हमारी सारी योजनाएं बंद कर दी थीं। चुनाव के दौरान उन्होंने खूब गालियां दीं, कई तरह की तोहमद लगाई। गद्दार, बिकाऊ और पता नहीं क्या-क्या कहा। लेकिन भाजपा की इस जीत ने ये साबित कर दिया कि सिंधिया जी और उनके साथियों ने कमलनाथ सरकार को गिराने का जो काम किया था, जनता उसका स्वागत करती है। जनता से साबित कर दिया कि उस सरकार को गिराना जरूरी था। चौहान ने कहा कि ये जीत विकास की जीत है, जनता के कल्याण की जीत है, हमारे विचार, संस्कार और विनम्रता की जीत है। दंभ और अहंकार को पराजित होना पड़ा।

मध्य प्रदेश उपचुनाव: इंदौर में अंतिम नतीजों से पहले जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ता

संगठन के सहयोग से करेंगे प्रदेश का विकास

चौहान ने कहा कि अब संगठन के सहयोग से प्रदेश का विकास ही हमारा लक्ष्य है। हम अंत्योदय समितियां बनाएंगे, जो ये देखेंगी कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। हम मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का काम कल से ही शुरू कर देंगे। श्री चौहान ने कहा कि पं. दीनदयाल जी कहा करते थे कि जो गरीब है, वही हमारा नारायण है। हम प्रदेश के गरीबों, किसानों, महिलाओं, भांजे-भांजियों की सेवा का संकल्प लेते हैं और अब हमें इन्हीं की सेवा में जुटना है। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के 15 महीनों के शासन के बाद जनता ने ये पहचान लिया कि भाजपा ही खरी है। इसलिए जहां हम हारे हैं, बहुत कम मार्जिन से हारे हैं, लेकिन जहां हम जीते, बड़े अंतर से जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *