• May 29, 2024 6:17 am

महाराष्ट्र में सुस्त वोटिंग, दोपहर 3 बजे तक कितना हुआ मतदान?

राज्य की 11 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक कितने प्रतिशत मतदान?

महाराष्ट्र में तीसरे चरण के कुल ग्यारह निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक औसतन 42.63 प्रतिशत मतदान हुआ है. 11 सीटों पर कितनी फीसदी वोटिंग हुई इसके आंकड़े भी सामने आए गए हैं.

लातूर – 44.48 प्रतिशत सांगली – 41.30 प्रतिशत बारामती – 34.96 प्रतिशत हाथकनंगले – 49.94 प्रतिशत कोल्हापुर – 51.51 प्रतिशत माढा- 39.11 प्रतिशत उस्मानाबाद – 40.92 प्रतिशत रायगढ़ – 41.43 प्रतिशत रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग- 44.73 प्रतिशत सतारा – 43.83 प्रतिशत सोलापुर – 39.54 प्रतिशत

महाराष्ट्र में दोपहर 3 बजे तक 42.63 फीसदी मतदान

दोपहर तीन बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान प्रतिशत देखा गया, जहां 42.63 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत भी सामने आई थी. हालांकि, प्रशासन ने ईवीएम को ठीकर मतदान शुरू करा दिया है.

लातूर के औसा में ईवीएम में खराबी के बाद वोटिंग रूकी, प्रशासन ने किया ठीक

लातूर जिले के औसा में ईवीएम खराब होने की वजह से कुछ देर के लिए वोटिंग रूक गई थी. गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने तुरंत समस्या का समाधान निकाला और दोबारा वोटिंग शुरू हो गई है. फिलहाल मतदान सुचारु और शांतिपूर्वक चल रहा है.

1 बजे तक महाराष्ट्र में कितनी वोटिंग हुई?

1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े सामने आ गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, 1 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग बंगाल में हुई है. यहां पर 49.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. महाराष्ट्र में 31.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

महाराष्ट्र में 258 उम्मीदवार मैदान में

राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और उनकी मां आशा पवार सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे. अजीत पवार की पत्नी बारामती से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की उम्मीदवार हैं. सुनेत्रा पवार का मुकाबला बारामती से निवर्तमान सांसद एवं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से है. राकांपा (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार, उनकी पत्नी प्रतिभा, बेटी सुप्रिया सुले तथा उनके परिवार के अलावा विधायक रोहित पवार और उनके परिवार ने भी बारामती में मतदान किया. अभिनेता दंपत्ति रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने लातूर में वोट डाला, जबकि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने सिंधुदुर्ग में मतदान किया. राणे रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं. राज्य की 11 लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे शुरू हुआ. अधिकारी ने बताया कि कुल 2.09 करोड़ लोग तीसरे चरण में 258 उम्मीदवारों के लिए मतदान करने के पात्र हैं. इस चरण में मतदान के लिए पात्र मतदाताओं में 1,07,64,741 पुरुष, 1,02,26,946 महिलाएं और 929 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *