• May 16, 2024 3:30 am

मध्यप्रदेश की शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने तस्करों ने अपनाया नायाब तरीका, पुलिस ने ऐसे किया राजफाश

ByPrompt Times

Feb 13, 2024

वाड्रफनगर चौकी पुलिस को बीती शाम अवैध शराब परिवहन मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिकअप वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही बड़ी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत 3,24,000 रुपए आंकी गई है

वाड्रफनगर पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के बैढ़न से उत्तर प्रदेश के बभनी होते हुए रधनवार पार कर छत्तीसगढ़ में एक पिकअप वाहन ने प्रवेश किया है, जिसमें शराब की बड़ी खेप की तस्करी की जा रही है. सूचना पर वाड्रफनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते वाड्रफनगर में प्रवेश करते ही वाहन UP 64 BT 3738 की घेराबंदी की, लेकिन वाहन चालक ने पुलिस कर्मियों को चकमा देने का प्रयास किया.

पुलिस ने पिकअप वाहन का पीछा करते हुए सिविल अस्पताल के पास पकड़ लिया. पिकअप वाहन को चेक करने पर ट्राली में अंदर में शराब रखा हुआ था, और ऊपर फल लाने ले जाने वाले ट्रे को रखा गया था. पिकअप वाहन से अवैध रूप से तस्करी कर रहे 33 नग गोवा की पेटी, वहीं डबल रिचार्ज कंपनी की व्हिस्की तीन पेटी, और आठ पेटी माउंट प्रीमियम केन बियर जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 3,24,000 रुपए पुलिस ने बताई है.

शराब की तस्करी कर रहे पिकअप वाहन की कीमत भी पुलिस ने लगभग 8 लाख रुपए बताई है. पुलिस ने पूरे मामले में वाहन चालक रमजान अंसारी पिता बकरीदन अंसारी (27 वर्ष) और एक अन्य सहयोगी रहमान पिता बकरीदन अंसारी (20 वर्ष) को को आबकारी एक्ट के तहत न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है. PromptTimes: Rishi Vaswani (Chief Managing Editor)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *