• May 18, 2024 5:35 pm

सांप की सेहत और लंबाई उड़ा देगी होश! शुरू होकर खत्म होने का नाम नहीं लेता …

ByADMIN

Mar 27, 2023 ##Health, ##senses, ##snakes

27 मार्च 2023 |  सांप का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं. ऐसे हो भी क्यों नहीं, सांप इस दुनिया के सबसे खतरनाक जीव माना जाता है. यूं तो दुनियाभर में हजारों तरह के सांप पाए जाते हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि सभी सांप जहरीले नहीं होते हैं. धरती पर मौजूद सांपों की कुछ 200-300 प्रजातियां ही जहरीली होती हैं लेकिन डर तो इंसान सभी को देखकर जाता है.

कोई ज़रूरी नहीं है कि हर सांप के अंदर ज़हर हो, लेकिन अगर बड़ा सांप हो तो ये बिना ज़हर के ही नुकसान पहुंचा सकता है. अजगर भी ऐसे ही सांपों में गिने जाते हैं, जिनमें जहर नहीं होता, फिर भी अजगर जानवर से लेकर इंसानों तक की जान ले सकते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे ही एक अजगर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा सांप बताया जा रहा है.

30 फीट का अजगर देख खौफ में आए लोग
वीडियो में दिख रहा अजगर रेटिकुलेटेड पाइथन (Reticulated Python) यानी जालीदार अजगर का है. इस प्रजाति के अजगर को दुनिया का सबसे लंबा सांप माना जाता है. इसकी लंबाई 30 फीट से भी अधिक हो सकती है और वजन 300 पाउंड से अधिक. ये सांप बिल्ली, बकरी, भेड़ और सूअर जैसे बड़े जानवरों को तो आराम से अपना शिकार बना लेता है. हालांकि वायरल वीडियो सिर्फ इसका सेहतमंद शरीर दिखाया गया है. इस अजगर की लंबाई और सेहत देखते-देखते आपको पसीने छूट जाएंगे. वो इतना मोटा है कि अगर कोई इंसान अकेले में इसे देख ले तो डर जाएगा.

सांप की सेहत देख दंग हुए लोग
विशालकाय सांप के इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 नाम के यूज़र ने शेयर किया गया है और कैप्शन में बताया गया है कि रेटिकुलेटेड पाइथन दुनिया का सबसे लंबा सांप है. ये अजगर की ऐसी प्रजाति है, जो दक्षिण और दक्षिणपूर्व एशिया में पाई जाती है. इस वीडियो को 25 मार्च को शेयर किया गया है, जिसे 43 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 10 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

`सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *