• May 8, 2024 11:14 pm

“सौम्य एक नई उड़ान” ने बढ़ाया मदत को हाथ.. मुश्किल हालात में पहुँच दिया जरूरतमंद सामग्री..

ByPrompt Times

Aug 25, 2020
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी(Chhattisgarh DGP DM Aawasthi News) का वीडियो आया सामने

बिलासपुर – पिछले दिनों हुई भीषण बारिश की वजह से नदी नाले डैम सभी उफान पर इसी बीच बिलासपुर के समीप तखतपुर मुंगेली लोरमी विकासखंड के अनेक गाँव भीषण बाढ़ से प्रभावित हुए जिसमें बहुत सारे मिट्टी के घर ढह गया, जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोगों का जीवन बहुत ही कठिन हो गया, इसकी जानकारी शहर की समाजिक संस्था सौम्य एक नई उड़ान को मिली उन्होंने इसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए हर संभव मदद हेतु हाथ आगे बढ़ाये।

संस्था द्वारा आज तखतपुर विकासखंड के घोघरा, सिंघानपुरी जो अधिक बाढ़ प्रभावित थे वहां पहुँच जरूरतमंदों को राशन, दूध, दूध बॉटल, कपड़े, दैनिक उपयोगी समान, खाद्य समग्री और वहां रह रहे माताओं को मासिक धर्म के समय उपयोग में आने वाले सेनेटरी नैपकिन और समस्त मातृशक्ति जिन्होंने तीज के इस महापर्व को आये भीषण त्रासदी के बाद भी अपने पति के लंबे आयु के लिए उपवास रखने वाली माताओ को जिसमे 50 माताओ को साड़ी और पूर्ण सुहाग के समान भी भेंट किया गया, इसके पश्चात लोरमी वीकस खण्ड के खुड़िया डैम के आखिरी छोर पर बसे पसहा पारा जहाँ सामान्य सड़क भी नही उस जगह संस्था के सभी सदस्य डैम में नाव के सहयोग से उस पर सवार होकर राहत सामग्री (कपड़ा, राशन,दूध,और दैनिक उपयोगी समान) प्रभावित लोगों तक पहुँचाया गया, आपको बता दे इस कार्यक्रम में “राशन किट” की व्यवस्था बिलासपुर नगर के महापौर श्रीमान रामशरण यादव जी के द्वारा दिया गया जिसे संस्था के माध्यम से जरूरत मन्द तक पहुँचाया गया।

इस पूरे कार्यक्रम में संस्था प्रमुख चुन्नी मौर्य, संयोजिका सौम्य रंजीता, खुशबू मौर्य, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता नितेश साहू, अमन, मणिशंकर दुबे, रोशन, रूपेश, जितेंद्र, क्षमा गौरह, मंटी जायसवाल, चंद्रकांत साहू एवं आस पास के जनप्रीतिनिधि भी शामिल हुये।

मनमोहन पात्रे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *