• July 1, 2024 1:16 pm

UNSC हेडक्वार्टर में लगेगी महात्मा गांधी की प्रतिमा, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे अनावरण

14 दिसंबर 2022 |  विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) देश की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council

) की दो हाई लेवल मंत्रिस्तरीय कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. विदेश मंत्री इन कार्यकर्मों की अध्यक्षता करेंगे. वहीं, इस दौरान एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (United Nations Headquarter) के परिसर में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और एस जयशंकर गांधी जी की प्रतिमा का उद्घाटन कर इसे भवन के प्रतिष्ठित उत्तरी लॉन में रखेंगे. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने ट्वीट करते हुए कहा, कल (15 दिसंबर) को विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र में गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे जो विश्व निकाय में महात्मा गांधी की पहली मूर्ति है.

बैठक में आतंकवाद पर भी होगी चर्चा

इस बैठक में न्यू ओरिएंटेशन फॉर रिफॉर्म्ड मल्टीलैटरलिज्म मामले पर चर्चा होगी और आतंकवाद का मुकाबला करने के विषय पर बातचीत होगी. मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि बैठक को संयुक्त राष्ट्र महासचिव और संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष भी संबोधित करेंगे. इस बयान में ये भी बताया गया कि एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का आनावरण भी करेंगे. ये महात्मा गांधी की पहली मूर्ती होगी जो संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्थापित की जाएगी.

सोर्स :-“ABP न्यूज़  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *