• May 26, 2024 2:31 pm

अजब-गजब-ये है दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी, पल भर में ले सकती है किसी की भी जान

ByPrompt Times

Oct 4, 2021

04-अक्टूबर-2021  | दुनिया में धरती पर कई ऐसे जीव पाए जाते हैं जिनके जहर से इंसान की पलभर में मौत हो सकती है। इनके बारे में सुनने के बाद आपको सांप और बिच्छू का ख्याल आ रहा होगा, लेकिन यह सांप-बिच्छू नहीं हैं। आज हम इन्हीं में से एक दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ी के बारे में बताते हैं। अगर यह मकड़ी काट ले, तो इंसान का बचना मुश्किल है। इस मकड़ी का नाम फनेल वेब स्पाइडर है। यह दुनिया की खतरनाक मकड़ियों में शामिल है। अगर ये किसी को काट ले तो उसकी 15 मिनट में मौत हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया में इसके काटने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। डॉक्टरों का कहना इस मकड़ी के जहर की काट के लिए कोई असरदार दवा भी नहीं है।  ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पाई जाने वाली यह मकड़ियां आग लग जाने की वजह से जमीन के अंदर छिप गई थीं। लेकिन तेज बारिश के बाद बाढ़ आई तो ये बाहर आ गईं। इसके बाद ये मकड़ियां आबादी वाले इलाकों में पहुंच गईं और कई शहरों में अपना ठिकाना बना लिया। अगर यह मकड़ी किसी को काट लेती है, तो उसके शरीर पर लाल रंग का निशान बन जाता है और चकत्ते पड़ जाते हैं। उसको तेज दर्द होता है और लगातार उल्टियां होने लगती हैं। इसके अलावा इसान का ब्लड प्रेशर भी काफी बढ़ जाता है। मकड़ी के काटने के बाद व्यक्ति भयानक दर्द से छटपटाने लगता है और 15 मिनट के अंदर उसकी मौत हो जाती है बताया जाता है कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में सबसे ज्यादा जहरीली मकड़िया पाई जाती हैं। वैज्ञानिक इस मकड़ी के जहर को निष्प्रभावी बनाने की दवा बनाने में जुटे हैं और उनको जल्द ही इसमें कामयाबी मिल सकती है। इसके अलावा भी दुनिया में कई जहरीली मकड़ियां पाई जाती हैं जिनके काटने से किसी की भी मौत हो सकती है।

Source:-अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *