• July 1, 2024 1:36 pm

पूर्व कांग्रेस मंत्री के बेटे पर मामला दर्ज, जमानत पर हुए रिहा, कारोबारी को रौंदने की कोशिश की थी

25 मई 2022 |

सार

भोपाल इंदौर हाईवे पर शनिवार की रात शराब के नशे में दबंगई दिखाते हुए इंदौर के कारोबारी की कार को रौंदने के मामले में पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक पुत्र के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। 

विस्तार

भोपाल इंदौर हाईवे पर शनिवार की रात शराब के नशे में दबंगई दिखाते हुए इंदौर के कारोबारी की कार को रौंदने के मामले में पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक पुत्र के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रोहिताप के खिलाफ धारा 294, 279,352,183, के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार भोपाल इंदौर हाईवे पर पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक हुकुम सिंह कराड़ा के पुत्र रोहिताप कराड़ा ने शराब के नशे में दबंगई दिखाते हुए इंदौर के एक कारोबारी की कार को टक्कर मारते हुए रौंदने का प्रयास किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें पूर्व मंत्री पुत्र शराब के नशे में धुत थे। वाहन से भी शराब के गिलास बरामद किए गए थे। 

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुरुआती जांच में रोहिताप को नामजद आरोपी बनाते हुए धारा 294, 279,352,183, के तहत प्रकरण दर्ज किया है और उनकी कार को जब्त कर लिया है। फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है।

मामले में जानकारी देते हुए आष्टा टीआई अनिल यादव ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुकुम कराड़ा पुत्र रोहिताप कराड़ा धारा 294, 279,352,183, के तहत प्रकरण दर्ज किया है और उनकी कार को भी जब्त कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

Source;-“अमरउजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *