• June 30, 2024 3:38 pm

T20 Cricket New Rule: ICC ने लागू किया नया नियम, अब गेंदबाजी टीम को एक गलती पड़ेगी भारी

07 जनवरी 2022 | अब अंतरराष्ट्रीय टी20 में गेंदबाजी करने वाली टीम को और मुस्तैद होना पड़ेगा. आईसीसी ने टी20 क्रिकेट के प्लेइंग कंडीशन से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं. इसके बाद अगर तय समय के भीतर कोई टीम अपने ओवर पूरे नहीं करती है तो इसका

अब टी20 में गेंदबाजी करने वाली टीम को एक चूक भारी पड़ेगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय टी20 की प्लेइंग कंडीशन में बदलाव किया है. इसके तहत गेंदबाजी करने वाली टीम को हर हाल में तय समय के भीतर अपने कोटे के ओवर पूरे करने होंगे. अगर टीम ओवर रेट में निर्धारित समय से पीछे रहती है तो बाकी बचे ओवर में उसका एक फील्डर 30 गज के दायरे से बाहर नहीं खड़ा हो पाएगा. उसे अंदर ही रहना होगा. ऐसे में गेंदबाजी करने वाली टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. फिलहाल, पावरप्ले के बाद 30 गज के सर्कल के बाहर 5 फील्डर रहते हैं. लेकिन नए नियमों के बाद केवल 4 फील्डर ही घेरे के बाहर रह पाएंगे.

इसके अलावा द्विपक्षीय सीरीज में हर पारी के बीच में ढाई मिनट का एक वैकल्पिक ड्रिंग्स ब्रेक लेने का भी नियम लागू किया गया है. हालांकि, यह तभी लागू होगा, जब दोनों टीमें सीरीज की शुरुआत से पहले इसके लिए सहमत हों. टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में हुए बदलाव से जुड़े यह नियम वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच 16 जनवरी को होने वाले एकलौते मैच से लागू हो जाएंगे. वहीं, महिला क्रिकेट में नए नियम दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 18 जनवरी से सेंचुरियन में शुरू होने वाली टी20 सीरीज में पहली बार अमल में आएंगे.

आईसीसी

आईसीसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि स्लो ओवर रेट के लिए पहले से ही पेनल्टी के नियम तय हैं. अब एक और नियम जोड़ा गया है. इसके तहत फील्डिंग करने वाली निर्धारित समय सीमा में आखिरी ओवर की पहली गेंद फेंकने की स्थिति में होनी चाहिए. अगर वो ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो फिर नए नियमों के तहत उनका एक फील्डर 30 गज के घेरे के बाहर नहीं रहेगा. यह तमाम बदलाव आईसीसी क्रिकेट कमिटी की सिफारिश पर लागू किए गए हैं.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी की द हंड्रेड क्रिकेट लीग में इस तरह के नियम का सफल तौर पर इस्तेमाल करने के बाद आईसीसी ने इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू करने का फैसला किया. ऐसा सभी फॉर्मेट में खेल की रफ्तार को सुधारने के लिए किया गया है.

Source :- “न्यूज़ 18 हिंदी “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *