• April 28, 2024 5:10 am

School Reopen in MP- खंडवा में ढोल-ताशे के साथ शिक्षक बच्चों को ले गए स्कूल

ByPrompt Times

Sep 20, 2021

20-सितम्बर-2021 | School Reopen in MP: खंडवा  पहली से पांचवी तक कक्षाओं का संचालन सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन बच्चों के साथ शिक्षकों में भी उत्साह नजर आया। टमाल चाल स्थित प्राथमिक शाला स्कूल में शिक्षक ढोल ताशे लेकर बच्चों को घर लेने पहुंचे। वहां से रैली के रूप में स्कूल तक लाया गया। जिससे बालक और बच्चे उत्साहित हो सके। स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव भी मनाया गया।कोरोना से बचाव के लिए शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए सोमवार को स्कूलों को खोला गया। पहले दिन शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को कम संख्या में बुलाने कहा गया था। कई स्कूलों में अव्यवस्था भी नजर आई। अधिकतर स्कूलों में कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन नहीं हो सका। बच्चे बगैर मास्क के ही स्कूल पहुंचे। शारीरिक दूरी का पालन कर कक्षाओं में नहीं बैठाया गया। टपाल चाल स्थित प्राथमिक शाला में शिक्षकों ने डेढ़ साल से बंद स्कूल के खुलने पर रैली निकालकर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया। शिक्षकों ने बताया स्कूल न जाने से बच्चे पढ़ाई से दूर हो रहे हैं। ऐसे में उनके मन मे स्कूल आने के प्रति उत्साह बनाना जरूरी है। स्कूल खोलने के फैसले के साथ वहां कोरोना संक्रमण से बचाव को नियमों का पालन करेंगे।

ठक्कर बाबा प्राथमिक शाला में नहीं पहुंचे शिक्षक

शिक्षा विभाग में 10:30 बजे से स्कूल खुलने का समय निर्धारित किया है। भवानी माता मार्ग पर स्थित ठक्कर बाबा प्राथमिक शाला में 11बजे तक भी कोई शिक्षक नहीं पहुंचे। एक कक्ष में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया था। एक अन्य कक्ष बारिश के कारण सीलन से भरा हुआ था। पानी रिसने के कारण फ्लोर गीला हो चुका था। राम नगर प्राथमिक शाला में भी बच्चों के पहुंचने के बाद स्टाफ पहुंचा

Source:-नई दुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *