• April 24, 2024 4:56 am

टेस्ला कंपनी बना रही है सबसे अनोखा ट्रक, दरवाजों पर नहीं होगा हैंडल, जानिए कैसे खुलेगा गेट

ByPrompt Times

Jul 19, 2021

19 जुलाई 2021 | टेस्ला कंपनी जल्द ही साइबर ट्रक लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की है कि इस साइबर ट्रक के दरवाजों में कोई हैंडल नहीं होगा। ट्रक के दरवाजे खुद-ब-खुद अपने मालिक की पहचान कर खुलेंगे। टेस्ला का साइबर ट्रक एक बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार है।

मस्क ने ट्वीट किया कि साइबर ट्रक की डिजाइन साल 2019 में शोकेस की गई डिजाइन के लगभग समान होगी। जो थोड़े से बदलाव किए जाएंगे, वो इसे और बेहतर बनाने के लिए होंगे। कंपनी का दावा है कि परफॉर्मेंस के मामले में यह किसी भी स्पोट्र्स कार या अन्य वाहन से कई गुना बेहतर होगा। साइबर ट्रक फॉर-व्हील डायरेक्शनल स्टीयरिंग से लैस होगा। इसमें हमर ईवी के क्रैब मोड के समान एक फीचर होगा। मस्क ने कहा कि हम रियर-व्हील स्टीयरिंग जोड़ रहे हैं, जिसके बाद ये हाई एबिलिटी के साथ अन्य वाहनों को चुनौती देगा।

Source;-“डेली न्यूज़360

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *