• May 31, 2024 3:25 am

सागर केंद्रीय जेल में कंडम वाहनों पर निकाली जा रही झांकियां प्रशासन के पास झांकी निकालने के लिए भी अच्छे वाहन नहीं है ?

केंद्रीय जेल सागर में कॉन्डम वाहन एमपी 02 4580,mp o2 4584, टाटा407
सागर जेल में बंदी उपचार हेतू टाटा सूमो का उपयोग जेल सुप्रीडेंट अपने पार्सनल कयो के लिए कर रहे जबकी इसको हेड ऑफिस द्वारा बंदी उपचार के लिए दिया गया है, वही कॉन्डम हो चुके वाहन एमपी024584 टाटा 407 जो नियमानुसार नीलम हो जाना था पर जेल सुप्रीडेंट की मनमर्जी के चलते बीमार बंदियों, जेल स्टाफ की जान की परवाह ना करते हुए अपनी तनसही दिखने के लिए इस वाहन से बंदियों को उपचार हेतु उपयोग मै लाया जा रहा है जो कभी भी बड़ी दुर्धटना घाटित होगी । वही अभी एमपी 024580, जो बिन मेंटेनेस के बिना किसी फिटनेस के गाड़ी से 26 जनवरी की झाकी में उपयोग किया जाना बताया गया इससे 2023 में ब्रेक फेल हो चुके है ओर झाकी ले जाते टाइम बड़ी दुर्धटना होते होते बची लेकिन फिर भी इन कॉडम वाहनों से आम जनता की जान से खिलवाड़ केंद्रीय जेल के अदीचक दिनेश नारगवे करवाने जा रहे  है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *