• May 19, 2024 3:27 pm

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का वार्षिक अधिवेशन 27-28 फरवरी को गिरौदपुरी सतनाम धर्मशाला में होगा

By

Feb 25, 2021
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी(Chhattisgarh DGP DM Aawasthi News) का वीडियो आया सामने
  • विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों का किया जाएगा सम्मान

कसडोल । प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 27 एवं 28 फरवरी को सतनाम धर्मशाला गिरौदपुरी ( मड़वा सरहद ) में आयोजित किया जाएगा जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया जाएगा एवं दिव्यांगों को आवश्यक उपकरण प्रदान किया जाएगा ।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के सी. एस. सांडे ने बताया कि आगामी 27 एवं 28 फरवरी को समाज दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन समाज के नवनिर्मित सतनाम धर्मशाला गिरौदपुरी – मड़वा सरहद में आयोजित किया जाएगा । प्रथम दिवस 27 फरवरी को समाज का संगठनात्मक बैठक होगी जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और संगठन को मजबूती प्रदान करने विचार विमर्श किया जाएगा । दूसरे दिन 28 फरवरी को प्रत्येक जिले के दो – दो सफल कृषकों का सम्मान किया जाएगा इसके अलावा शिक्षा ,चिकित्सा ,या अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र ,मेडल एवं शॉल श्री फल भेंटकर सम्मानित किया जाएगा । सी एस सांडे ने समाज के प्रदेश पदाधिकारियों जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों तथा समाज के सभी प्रबुद्ध जनों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है ।बैठक को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष एल एल कोशले ,उपाध्यक्ष सरजू प्रसाद घृतलहरे , श्रीमती उमा भतपहरी , महासचिव एस आर बांधे , सहसचिव विनोद भारती , कोषाध्यक्ष श्याम टांडे आदि सहित वरिष्ठ पदाधिकारी जुटे हुए हैं ।

Ashok kumar Tandan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *