• May 25, 2024 8:57 pm

जिले के डिप्टी कमिश्नर ने 2 बहनों के सपनों को दी नई दिशा, यह इच्छा की पूरी

09  दिसंबर 2022 |  जिला प्रबंधकीय काम्प्लेक्स में डिप्टी कमिश्नर से मिलने की इच्छा लेकर आई सरकारी हाई स्कूल की दो होनहार विद्यार्थियों ने डी.सी. जतिंदर जोरवाल से मुलाकात की। जतिंदर जोरवाल ने दोनों विद्यार्थियों को कुछ पल के लिए डी.सी. संगरूर की कुर्सी पर बैठा कर उनके सपनों को एक नई दिशा दी। अनौपचारिक बातचीत में दोनों विद्यार्थियों ने डिप्टी कमिश्नर से बातचीत दौरान भविष्य में डी.सी. बनने की इच्छा जताई तो डी.सी. ने तुरंत उनकी इच्छा पूरी करते हुए खुद सीट से उठकर पहले 7वीं कक्षा की विद्यार्थी खुशप्रीत कौर और उसकी बहन मनवीर कौर को कुछ पलों के लिए डिप्टी कमिश्नर की सीट पर बैठा दिया।

डी.सी. जोरवाल ने कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों में आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प हो तो ऐसी कोई चीज नहीं है जिसे हासिल नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली मनवीर कौर ने 10वीं कक्षा में मेरिट से सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल में स्थान प्राप्त किया था और अब वह मुकाबले की परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दानी सज्जनों के सहयोग से शहर के एक कोचिंग सेंटर प्रशिक्षण ले रही है। जोरवाल ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि यदि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में कोई कठिनाई आती है तो व्यक्तिगत रूप से और प्रशासन द्वारा उनकी मदद की जाएगी।

इस विशेष मुलाकात के दौरान  डिप्टी कमिश्नर ने अपने आई. ए.एस. बनने के सफर के कुछ पहलुओं पहलुओं को सांझा किया ताकि वह हिम्मत और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ हर तरह की चुनौतियों का सामना करने का आत्मविश्वास पैदा कर सकें। जोरवाल ने छात्राओं से कहा कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की परीक्षा का टेस्ट जरूर दिया जाए ताकि छोटे-छोटे कदम धीरे-धीरे सीढ़ियां चढ़ने के रूप में स्थापित हो जाएं। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक जगतार सिंह संधू, अध्यापिका राजवीर कौर व शपिंदर कौर भी मौजूद रहीं।

सोर्स :-” पंजाब केसरी”                    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *