• June 30, 2024 8:56 pm

अडानी को लेकर संसद में जारी रहा संग्राम, विपक्ष बोला- मामले की हो जांच, सरकार ने भी दिया बयान | 10 बड़ी बातें

03 फ़रवरी 2023 | अडानी ग्रुप के खिलाफ लगे धोखाधड़ी के आरोपों को विपक्ष लगातार हमलावर है. इस मुद्दे पर चर्चा को लेकर शुक्रवार (3 फरवरी) को भी विपक्षी दलों ने संसद में खूब हंगामा किया. जिसके बाद लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही 6 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्षी दलों ने अडानी ग्रुप (Adani Group) के खिलाफ अमेरिका की कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के आरोपों पर जांच और सदन में चर्चा की मांग की है.

1. शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी सदस्यों ने अडानी समूह की कंपनी के शेयरों में धोखाधड़ी के आरोप पर चर्चा और संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग करते हुए नारे भी लगाए.

2. सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद विपक्षी सदस्य खड़े होकर नारेबाजी कर रहे थे और अडानी समूह के शेयरों की जांच की मांग कर रहे थे.

3. स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से अपना विरोध प्रदर्शन बंद करने और चर्चा में भाग लेने की अपील की. हालांकि, विपक्ष ने अपना विरोध और नारेबाजी जारी रखी, जिसके कारण स्पीकर को कार्यवाही पहले दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

4. दिन में दूसरी बार सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्षी सदस्य अपनी मांग पर कायम रहे. नारेबाजी के बीच अध्यक्ष पद पर मौजूद राजेंद्र अग्रवाल ने सदन में संसदीय कागजात रखे जाने की अनुमति दे दी.

5. अग्रवाल ने विपक्षी सदस्यों से अपील की कि वे अपनी सीटों पर वापस जाएं और संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होने दें. विरोध जारी रहने पर उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही 6 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी.

6. सदन में हुए हंगामे पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उससे (अडानी स्टॉक क्रैश) सरकार का कोई लेना देना नहीं है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा प्राथमिकता रहती है. उनके (विपक्ष) पास कोई और मुद्दा नहीं है.

7. कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को शुक्रवार को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया था. व्हिप में कहा गया था कि लोकसभा में उपस्थित रहें और पार्टी के रुख का समर्थन करें, क्योंकि सदन में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जाएंगे.

8. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, डीएमके राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, बीआरएस सांसद के केशव राव, शिवसेना सांसद (उद्धव ठाकरे गुट) प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस राज्यसभा सांसद डॉ सैयद नसीर सहित कई विपक्षी नेता हुसैन, और सीपीआई (एम) सांसद एलामारम करीम ने अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग की ओर से लगाए गए आरोपों पर चर्चा करने के लिए अपने संबंधित सदनों को सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया था.

9. कांग्रेस ने शुक्रवार को राहुल गांधी की लोकसभा स्पीच का पुराना वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया. राहुल गांधी ने ये स्पीच लोकसभा में 2 फरवरी 2022 को दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान के सब पोर्ट, हिंदुस्तान के सब एयरपोर्ट, पावर, माइनिंग, ग्रीन एनर्जी, गैस डिस्ट्रीब्यूशन, खाद्य तेल- जो भी हिंदुस्तान में होता है उधर अडानी जी दिखाई देते हैं.

10. कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि विपक्षी दल चाहते हैं कि जो स्टॉक मार्केट गिर रहे हैं उसपर चर्चा हो, जनता का पैसा LIC और अन्य सरकारी संस्थानों में है. उन्होंने चीन (China), महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा नहीं होने दी. जिस भी मुद्दे पर उन्हें लगता है कि वे शर्मिंदा होंगे उस पर चर्चा नहीं होने देते.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *