• May 19, 2024 12:02 pm

बीजेपी के दवाब में हस्ताक्षर नहीं कर रहीं राज्यपाल, मतांतरण पर भाई से भाई को लड़ा रही- कवासी लखमा

04  जनवरी 2023 |  छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित सदन में मौजूद सभी लोगों ने ने चरणदास महंत के अध्यक्ष पद पर चार साल होने पर बधाई दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बधाई दी। वहीं आज एक बार फिर प्रश्नकाल में सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ, जहां फिर से विपक्ष ने सत्तापक्ष पर जमकर हल्ला बोला और एक के बाद एक कई सवालों के जवाब मांगे। बता दें छत्तीसगढ़ में विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सत्र के तीसरे दिन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। सत्र के तीसरे दिन आज विपक्ष कानून व्यवस्था के साथ आरक्षण और मतांतरण के मुद्दे पर लगातार हंगामा करते रहे और विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।

आरक्षण पर मंत्री कवासी लखमा का बयान

आरक्षण मुद्दे को लेकर मंत्री कवासी लखमा का सड़क से सदन तक सरकार लड़ाई लड़ रही है। बीजेपी के खाने और दिखाने का दांत अलग है। इसके साथ ही मंत्री कवासी ने बीजेपी को बेशर्म बताया। बीजेपी के दबाव में राज्यपाल हस्ताक्षर नहीं कर रही है सभी लोग इसको जान रहे हैं। वहीं विपक्ष द्वारा मतांतरण के विरोध में काली पट्टी लगाकर सदन पहुंचने पर मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आरएसएस और बीजेपी लड़ाने का काम करती है। भारतीय जनता पार्टी पगला गई है। नारायणपुर में भाई से भाई को लड़ाने की कोशिश की जा रही है। इसपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

मतांतरण पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बड़ा बयान

नारायणपुर में बीते चार दिनों से मतांतरण को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमें लाठी-डंड़े, मारपीट चल रहे है। इसे लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि अघोषित आपातकाल छत्तीसगढ़ में लग गया है। सरकार संरक्षित मतांतरण नारायणपुर में हो रहा है। किस अधिकार से राज्यपाल से इस्तीफा मांग सकते हैं। संवैधानिक रूप से सरकार विफल हो चुकी है। दोनों घटनाओं के विरोध में काली पट्टी बांधकर आए हैं। जब तक विधानसभा सत्र चलेगी तब तक डाटा को प्रस्तुत करने की मांग करेंगे। सरकार कुछ ना कुछ छिपाना चाहती है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल

कांग्रेस विधायक संतराम नेताम ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा समेत विपक्ष ने भी इसका समर्थन दिया। 5 जनवरी को विधानसभा उपाध्यक्ष का घोषणा किया जाएगा। बता दें संतराम नेताम केशकाल विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। वहीं दिवंगत मनोज मंडावी के निधन के बाद से विधानसभा उपाध्यक्ष का पद खाली था।

आरक्षण को लेकर भाजपा का आज प्रदर्शन

आरक्षण को लेकर बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि डाटा को सरकार राजभवन भेजे। विधानसभा में रखें और सार्वजनिक करें। आरक्षण के हम समर्थन में हैं। आरक्षण जल्दी-जल्दी प्रदेश में लागू हो इसको लेकर आज हम प्रदर्शन करेंगे।

बीजेपी के प्रदर्शन पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी का धरना प्रदर्शन नौटंकी मात्र है। आरक्षण विधेयक राजभवन में बीजेपी के इशारों पर रुका हुआ है। बीजेपी नेताओं में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो राजभवन जाकर साइन करने के लिए कहना चाहिए। बीजेपी की नियत में शंका है वह साफ दिख रही है।

सदन में दो शासकीय विधेयक प्रस्तुत

सदन के कार्यवाही में आज दो शासकीय विधेयक प्रस्तुत किए गए। छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध विधेयक 2022 लाया गया, जिसे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विधेयक पेश किया। इसके अलावा आवास और पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण संशोधन विधेयक 2022 पेश किया।

धमतरी में सीसी रोड निर्माण कार्य का मुद्दा

भाजपा विधायक रंजना साहू ने धमतरी में सीसी रोड निर्माण कार्य निविदा एवं कार्यादेश जारी होने के बाद उसे निरस्त करने का मामला उठाया। इसके जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव डहरिया ने कहा जो प्रस्तावित रोड निजी स्वामित्व और अवैध प्लाटिंग क्षेत्र में पाई जाने के कारण निरस्त किया गया। जिसके बाद विधायक ने पूछा कि काम पूरा हो चुका है पेमेंट कौन करेगा, भाजपा विधायकों ने इस मामले में विधायक की उपस्थिति में जांच कराए जाने की मांग की। मंत्री ने दिखाए जाने की बात कही तो विधायक जांच का आदेश देने की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने ये कह कर शांत करते हुए कहा कि मंत्री के देख लेने का अर्थ जांच करना होता है।

पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क चावल वितरण का मुद्दा

भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने उठाया पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क चावल वितरण पर सवाल किया। जिस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से पूछा कितना चावल वितरण किया, कितना शेष है? इस पर खाद्य मंत्री जवाब देते हुए कहा कि योजना के तहत 27 लाख 10 हजार टन चावल आवंटित हुआ है। हितग्राहियों को 26 लाख 40 हजार चावल वितरित किया गया, 70 हजार टन चावल शेष है। वहीं धरमलाल कौशिक ने कहा, हितग्राहियों को अक्टूबर माह का चावल नहीं मिला, विभाग सत्यापन को छुपाने का काम कर रहा है और फर्जी राशन कार्ड के नाम पर करोड़ों घपला किया गया है। इसके जवाब में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा PDS और पीएम गरीब चावल योजना का मुद्दा अलग है। जब PDS की बात आएगी तो इसका जवाब दिया जायगा।

धरमलाल कौशिक ने हजारों करोड़ घोटाला का आरोप लगाया तो मंत्री अमरजी भगत ने कहा, जितना आबंटन प्राप्त हुआ, उतना वितरित किया। इसमें किसी तरह का भ्रष्टाचार का प्रश्न ही नहीं उठता। 63 लाख 57 हजार कार्ड है, प्रदेश सरकार 10 लाख कार्ड धारियों को अपने संसाधन से चावल बांटती है। वहीं भाजपा नेताओं ने मंत्री की जवाब से असंतुष्ट होकर शोर शराबा किया। वहीं आसंदी ने जवाब से असंतुष्ट होने पर इस विषय पर आधे घंटे चर्चा के लिए समय मांगने की अधिकार की बात कही।

10 मिनट स्थगित होने के बाद जह सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो निलंबन के बाद भी फिर से गर्भगृह में हंगामा जारी रहा। बीजेपी विधायक नारेबाजी कर रहे थे। साथ ही जेसीसीजे विधायक प्रमोद शर्मा भी बीजेपी नेताओं के साथ नारेबाजी किया। दरअसल, वे चांवल वितरण मामले को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। वहीं इसके जवाब में सत्ता पक्ष के विधायक भी अपनी जगह पर खड़े होकर नान घोटाले को लेकर बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

सोर्स :-“नईदुनिया”     

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *