• May 4, 2024 4:31 pm

मध्य प्रदेश के सागर शहर में जोरों से चल रही कार बाजार और टू व्हीलर बाजार का गोरख धंधा  

सागर शहर में ऐसा लगता है कि कानूनी व्यवस्था एक खेल बनकर रह गई है, छोटी-छोटी सी चीज हैं पर उनके असरात क्या है यह प्रशासन समझ नहीं पा रहा है ,आज सागर में काम से कम 25 कार  बाजार खुले हुए हैं और 50 टू व्हीलर सेकंड हैंड विक्रेता है लेकिन  जिनके पास ना तो आरटीओ से परमिशन है ना जिनके रजिस्ट्रेशन है और ना ही उनके  पास उनके पूर्ण रूप से दस्तावेज हैं कि किसी व्यक्ति से गाड़ी खरीदी गई किसको बेची गई और ना ही यह इनके टैक्स भरते हैं| ना ही यह अपने रिकॉर्ड मेंटेन करते हैं कि इन्हें किन से गाड़ियां खरीदी थी और किन्हे गाड़ियां बेची हैं और बड़ी बात यह है कि कई बार तो यह भी होता है जो सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि चार गाड़ियां रखकर उनमें से अधिकांश गाड़ियां चोरी चकारी की होती हैं और उनके पार्ट्स और अन्य चीज लोगों को इसकी आड़ में मुहैया करा दी जाती हैं |

गाड़ी तो ऐसे बेची जाती है जैसे की कोई खिलौना बेचा जा रहा है आप आधार कार्ड दे दीजिए और पैसे दे दीजिए गाड़ी ले जाइए और फिर चाहे उसे हत्या करिए, डंका डालिए हमें कोई मतलब नहीं ,हमने गाड़ी भेज दी अब आप जाने और फर्स्ट ओनर जाने क्योंकि डीलर का काम तो पूरा हो गया उसे उसकी रकम मिल गई|आरटीओ ने उनके लिए कोई गाइडलाइन तैयार नहीं की है और अगर गाइडलाइन तैयार की है तो उन पर काम नहीं हो रहा है |

सागर के भगवानगंज इलाके में और तिलकगंज क्षेत्र में ऐसे कई मोटरसाइकिल के विक्रेता है जिनके ऊपर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं और गाड़ी चोरी के मामले भी दर्ज हैं उसके बावजूद यह गाड़ियां बेच रहे हैं और प्रशासन इन्हें खुली छूट दिए हुए हैं

 

 

 

 

 

PromptTimes: Kayum Khan (MP State Bureau Chief)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *