• May 18, 2024 7:28 pm

MP में बदलते मौसम के साथ जाएगा अप्रैल का महीना:भिंड-मुरैना समेत 12 जिलों में हल्की बारिश-आंधी; भोपाल-विदिशा में हुई बूंदाबांदी

22 अप्रैल :अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। कई जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज आंधी चलेगी। इससे गर्मी का असर नहीं बढ़ेगा। शनिवार को भिंड-मुरैना समेत 12 जिलों में हल्की बारिश-आंधी के आसार हैं। इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर में यह एक्टिविटी नहीं होगी। हालांकि, दिन-रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। शनिवार की सुबह भोपाल में दस मिनट तक बूंदाबांदी होने के बाद सुबह साढ़े बजे भोपाल और विदिशा में बारिश शुरू हो गई।

भोपाल में अगले दो दिन यानी 22 और 23 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। 24 और 25 अप्रैल को जरूर बादल छा सकते हैं। मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू ने बताया कि शनिवार को मुरैना, गुना, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, सीधी, मंडला, टीकमगढ़, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट और सिवनी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। इन जिलों में कहीं-कहीं 30 से 40Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने या चमकने के भी आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिक साहू ने बताया कि चक्रवात के एक्टिव होने और ट्रफ लाइन के गुजरने की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि 29-30 अप्रैल को फिर से पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने का अनुमान है। इससे प्रदेश में मौसम फिर बदल जाएगा। मौजूदा सिस्टम 25 अप्रैल तक एक्टिव रहने की संभावना है।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *