• May 13, 2024 6:54 pm

कलेक्टर के आदेश को भी नहीं मान रहा नगर निगम, बेखौफ चल रहा ये कामत हुई है।

9 मई 2023 – CG Raipur News : 8 सौ से लेकर 22 रुपए वर्गफिट की कीमत में प्लॉट बेचे जा रहे हैं। भाठागांव हल्का क्रमांक 13- खसरा क्रमांक 1281 और उससे लगी हुए तकरीबन 13 एकड़ भूमि में केसरी वाटिका के नाम से अवैध कॉलोनी ही बसाई जा रही है। कच्चा लेआउट बनाकर 74 प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं।रायपुर भाठागांव में केसरी वाटिका के नाम से अवैध प्लॉटिंग के मामले में कलेक्टर ने जांच के निर्देश राजस्व अधिकारियों और नगर निगम कमिश्नर को एक महीने पहले दिए थे। मामले की जांच के लिए नगर निगम की टीम भी पहुंची थी, लेकिन सिर्फ नोटिस मामले में खानापूर्ति की कोशिश की जा रही है। इसके बाद भी अब तक ना तो स्पॉट पर तोड़फोड़ हुई है ना ही अवैध प्लॉटिंग करने वालों पर एफआईआर की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

भू-स्वामी पर नहीं हुई कार्रवाई

8 सौ से लेकर 22 रुपए वर्गफिट की कीमत में प्लॉट बेचे जा रहे हैं। भाठागांव हल्का क्रमांक 13- खसरा क्रमांक 1281 और उससे लगी हुए तकरीबन 13 एकड़ भूमि में केसरी वाटिका के नाम से अवैध कॉलोनी ही बसाई जा रही है। कच्चा लेआउट बनाकर 74 प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं। अभी तक भू-स्वामी पर कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि कई मामले में भू-स्वामी और दलालों पर भी एफआईआर दर्ज हुई है।

अब 9 एकड़ में होगी अवैध प्लॉटिंग

केसरी वाटिका से लगी 9 एकड़ जमीन पर भी प्लॉटिंग करने की तैयारी चल रही है। पत्रिका स्टिंग में 22 मार्च के अपने अंक में मामले का खुलासा किया था। कैमरे के सामने प्लॉटिंग करने वाले लोकेश भोई ने बताया कि अभी तक 80 फीसदी प्लॉट की रजिस्ट्री करा चुके हैं। मार्च खत्म होते-होते सभी प्लॉट बिक जाएंगे। यह बात सही निकली लोकेश ने यहां के सभी प्लॉटों की रजिस्ट्री करा ली है। पटवारी ने नामांतरण की प्रक्रिया भी पूरी कर दी है। पत्रिका के पास उपलब्ध वीडियो में कच्ची रशीद भी है, जिसके माध्यम से लोकेश भोई द्वारा लेन देने किया गया है।

खसरा ब्लॉक नहीं

तकरीबन 9 माह पहले भाठागांव हल्का क्रमांक 13, खसरा क्रमांक-1281 का पटवारी ने खसरा ब्लॉक करने के लिए नहीं भेजा था। जबकि खुद कलेक्टर ने पूरे जिले के पटवारियों से अवैध प्लॉटिंग की रिपोर्ट मांगी थी।बता दें कि अवैध प्लाटिंग में 1 हजार खसरे ब्लॉक करके जिला प्रशासन सो गया है। अब फिर से भू-माफिया अवैध प्लॉटिंग करने लगे हैं। कुछ जगहों पर तो शासकीय जमीन पर ही कब्जा कर प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है।बता दें कि अवैध प्लाटिंग में 1 हजार खसरे ब्लॉक करके जिला प्रशासन सो गया है। अब फिर से भू-माफिया अवैध प्लॉटिंग करने लगे हैं। कुछ जगहों पर तो शासकीय जमीन पर ही कब्जा कर प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है।

 सोर्स :- ” पत्रिका”                                 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *