• June 23, 2024 8:40 am

इस देश में एक प्रतिशत से भी कम हिंदुओं की जनसंख्या, आपको टोटल नंबर जानकर यकीन नहीं होगा

यूरोपीय महाद्वीप में स्थित स्वीडन एक ऐसा देश है, जहां पर हिंदुओं की आबादी न के बराबर है. विकिपीडिया के मुताबिक स्वीडन में महज 0.13 प्रतिशत लोग हिंदू धर्म का पालन करते है. इस देश में हिंदू धर्म सपष्ट तौर पर अल्पसंख्यक धर्म है. स्वीडन की कुल आबादी 1 करोड़ 5 लाख है, जिसमें से महज 13 हजार लोग हिंदू धर्म को मानने वाले हैं. स्वीडन में सबसे अधिक क्रिश्चियन धर्म से जुड़े लोग हैं, वहीं दूसरे नंबर पर इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग हैं.

स्वीडन में हिंदू धर्म का पालन मुख्य रूप से भारतीय मूल के लोग और अनिवासी भारतीय एक साथ करते हैं. अनिवासी भारतीय वो हिंदू हैं जो भारत के अलावा अन्य देशों से आए हैं. इनमें से अधिकांश तमिल, पंजाबी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु और कन्नड़ हैं. 1950 के दशक में स्वीडन गए कुछ भारतीय छात्र वहीं बस गए थे. इसके अलावा 1970 के दशक में युगांडा से भारतीयों का एक और समूह पहुंचा था. साल 1984 के बाद कुछ स्वीडन में कुछ भारतीयों ने राजनीतिक शरण मांगी और उनको वहां की नागरिकता मिल गई.

भारतीय कंप्यूटर विशेषज्ञ जाते हैं स्वीडन
बताया जाता है कि स्वीडन में भारतीय समुदाय सांस्कृतिक रूप से बहुत सक्रिय है. स्वीडन में कई ऐसे संघ बने हैं जो विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं और राष्ट्रीय दिवस भी मनाते हैं. श्रीलंका के तमिल हिंदू शरणार्थी और बांग्लादेश के हिंदू शरणार्थी भी स्वीडन में निवास करते हैं. इसके अलावा साल 2008 में स्वीडन की आव्रजन नीति सुधार के बाद भारत भारी संख्या में अपने देश से श्रमिकों को स्वीडन भेजता है. भारत से ज्यादातर भारतीय कंप्यूटर विशेषज्ञ के तौर पर स्वीडन में जाते हैं.

स्वीडन में कितने हिंदू?
अनुमान के मुताबिक साल 2005 में स्वीडन में 7 हजार से 10 हजार हिंदू थे. इनमें से 2 हजार तमिल मूल के थे और 1500 बंगाली मूल के थे. भारतीय आईटी और अन्य इंजीनियरों के स्वीडन पहुंचने से देश में हिंदू धर्म बढ़ रहा है. एसोसिएशन ऑफ रिलिजन डेटा आर्काइव्स के अनुमान के मुताबिक, साल 2020 में स्वीडन में लगभग 13,000 हिंदू थे, जो कुल जनसंख्या का 0.13 फीसदी है.

स्वीडन में बना है हिंदू मंदिर
स्वीडन में हिंदू फोरम स्वीडन (HFS)एक प्रमुख हिंदू संघ है. यह संगठन स्वीडन के हिंदुओं और स्वीडिश राजनेताओं के बीच तालमेल बैठाने का काम करता है. साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कराता है. देश में अंतरराष्ट्रीय स्वामीनारायण सत्संग संगठन का मैरीस्टैड में एक मंदिर भी है. इसी संगठन ने यूएई में भी हिंदू मंदिर का निर्माण कराया है. साल 1973 में श्री प्रभुपाद ने स्वीडन का दौरा किया था.

 

 

 

 

 

source abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed