• May 12, 2024 8:03 am

कूनो में फिर होगी चीतों की आहट, स्पेशल प्रोटेक्शन के साथ अफ्रीका से लाए जाएंगे 12 चीते

12 फ़रवरी 2023 | मध्य प्रदेश के अंदर एक बार फिर से चीतों की चर्चा जोरों शोरों पर है. जानकारी के मुताबिक चीतों को भारत लाए जाने के अगले क्रम के लिए केंद्रीय दल अफ्रीका के लिए रवाना हो रहा है. इस बार लगभग 12 चीतों को अफ्रीका से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लाए जाने की तैयारी है. इस संबंध में जब एबीपी संवाददाता ने वन विभाग के अधिकारी एस चौहान से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि केंद्रीय दल अफ्रीका जाकर चीतों को लाएगा. इसको लेकर कूनो नेशनल पार्क में तैयारियां चल रही है.

बता दें कि इन अफ्रीकन चीतों में 5 मादा चीते और 7 नर चीते होंगे और इन्हें स्पेशल प्रोटेक्शन के साथ हवाई मार्ग से मध्यप्रदेश लाया जाएगा. मध्य प्रदेश के अंदर चीता को पुनर्स्थापित करने का प्रयास सितंबर में किया गया था तब 8 चीतों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को समर्पित किया था. पहले नामीबिया से चीते कूनो नेशनल पार्क लाए गए थे और अब अफ्रीकन चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया जा रहा है.

कूनो नेशनल पार्क का वातावरण चीतों के लिए उपयुक्त

विशेषज्ञ बताते हैं कि मध्य प्रदेश का कूनो नेशनल पार्क चीतों के लिए सबसे उपयुक्त वातावरण उपलब्ध कराता है. यही वजह है कि पार्क में चीतों के लिए विशेष बड़े बनाए गए हैं. जहां पर उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि निकट भविष्य में मध्य प्रदेश के अंदर चीतों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा सके. अभी भारत में मध्य प्रदेश का कूनो नेशनल पार्क एकमात्र ऐसा नेशनल पार्क है जहां चीते उपलब्ध है. मध्य प्रदेश की जैव विविधता चीतों के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है इसीलिए मध्य प्रदेश के अंदर चीतों पुनर्स्थापित करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. जिसमें केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर अपनी भागीदारी निभा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीतों को विशेष विमान में अफ्रीका से भारत लाया जाएगा.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *