• April 25, 2024 1:28 pm

घर में लाल और काली चीटियों के निकलने से मिलते हें ये संकेत

29 अक्टूबर 2022 | घरों में चींटियों का निकलना आम बात है इसलिए अक्सर हम इसे सामान्य घटना जानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन चींटियों से शुभ और अशुभ घटनाओं का भी पता चलता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, घर से चींटियों का निकलना ना केवल आपकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी देता है बल्कि होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी मिलती है। आइए जानते हैं चीटियों से मिलने वाले शुभ और अशुभ संकेत

1- नुकसान होने की है आशंका

जिस घर में काली चींटियां समूहबद्ध होकर घूमती हों वहां सुख-ऐश्वर्य में वृद्धि होती है। जबकि घर में लाल चींटियों का निकलना शुभ नहीं माना जाता है। इससे बड़े नुकसान की आशंका रहती है।

2- धन वृद्धि का होता है योग

शकुन शास्त्र के अनुसार, अगर चीटियां चावलों के भरे बर्तन में से निकले तो यह आपके लिए शुभ है। ऐसा माना जाता है कि कुछ दिनों बाद ही धन वृद्धि का योग शुरू होने वाला है। इस स्थिति में व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है।

3- भौतिक सुखों में वृद्धि

घर में जहां सोने की चीजें रखी हुई हैं, उस जगह से काली चीटियां निकले तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है। इसका मतलब होता है कि स्वर्णादि धन की वृद्धि होने वाली है। अगर चीटियां छत से निकले तो इसका मतलब होता है कि शीघ्र ही धन, संपत्ति और भौतिक चीजों में इजाफा होने वाला है।

4- वाद-विवाद

घर में लाल चीटियों का आना शुभ नहीं माना जाता। मान्यताओं के अनुसार ये भविष्य की किसी उलझन, वाद-विवाद या धन के अपव्यय का संकेत है। इन्हें आटे में शक्कर मिलाकर घर से बाहर निकाल सकते हैं। लेकिन लाल चीटियां मुंह में अंडा दबाये घर से निकले तो यह शुभ फलदायी होता है।

इस तरह होगा लाभ

घर में कम संख्या में काली चींटी की मौजूदगी घर में सुख, शांति, समृद्धि के लिए सकारात्मक संकेत है। लेकिन अधिक संख्या में हो जाएं, तो इन्हें घर के बाहर करना चाहिए। शनि स्तोत्र का पाठ और देवी लक्ष्मी की पूजा लाभप्रद होती है।

घर में लाल चीटियों के संकेत

यदि घर में अचानक लाल चीटियां दिखाई देने लगे तो समझिए आर्थिक विपत्ति आने वाली है। कहीं कोई घाटा होने वाला है। अचानक कोई ऐसी जरूरत आने वाली है जिसके कारण आपको कर्ज लेना पड़ सकता है। लाल चीटियां अनचाहे लोन का संकेत देती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि चीटियां संकेत देती हैं। यह भविष्यवाणी नहीं होती।

घर में काली चीटियों के संकेत

यदि घर में अचानक काले रंग की चीटियां दिखाई देने लगे तो यह एक शुभ संकेत है। आपके जीवन में कोई बदलाव होने वाला है। कोई ऐसा परिवर्तन जो आपके लिए लाभदायक होगा। आपके परिवार के लिए मंगलकारी होगा लेकिन इसका तात्पर्य कतई नहीं है कि आप अनिश्चितकाल तक चीटियों को इसी प्रकार आते रहने दें या फिर उन्हें आमंत्रित करें। जब आपको स्पष्ट रूप से समझ आ जाए कि काले रंग की चीटियों का आगमन जीवन में बदलाव के लिए ही हो रहा है तो उनके स्वागत में आटा डालना शुरू कर दे। आपके इष्ट देव को जब यह पता चल जाएगा कि आप तक संकेत पहुंच चुका है तो चीटियां अपने आप वापस लौट जाएंगी।

चींटियों से जुड़ी खास बातें जो शायद आप नहीं जानते

1.चींटी के शरीर में ढाई लाख के आसपास मस्तिष्क कोशिकाएं पाई जाती हैं।

2. चींटी कोशिकाओं से लगातार दिमाग चलाती हैं।

3.चींटी को दिमाग चलाने के लिए सोने की भी जरूरत नहीं होती।

4.चींटी खुद का 20 गुना ज्यादा वजन उठा सकती

5.चींटियों को अकेले रहना पसंद नहीं है और वो अपने परिवार या कुनबा या कॉलोनी में रहती है।

6.चींटियों के कान नहीं होते, इसलिए वे सुन नहीं सकतीं।

7.चींटियां अपने पैर के आधार पर ही आवाज का अंदाजा लगाती है।

चींटी भगाने के कुछ उपाय

लौंग

चीटियां लौंग के आस-पास नहीं आती है। आपके घर में जहां भी चींटिया दिखाई दें वहां लौंग रख दें। जैसे शक्कर का डिब्बा, मिठाई,फल और खाने-पीने की अन्य चीजें।

सिरका

चींटियों को दूर भगाने के लिए सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पानी और सिरका को बराबर मात्रा में मिलाकर किचन के कोने और ऐसी जगहें पर डालें जहां से चीटियां आती हैं।

आटा

घर में जहां भी चीटियों का झुंड दिखें वहां आटा छिड़क दें। ऐसा करने से आपको उस जगह पर एक भी चींटी नहीं दिखेगी। चींटियां भले आटा खाती हूं लेकिन ये इसे देखकर भागती भी हैं।

दालचीनी

चींटियां दालचीनी की गंध नहीं पसंद करती हैं। एक कप पानी में दालचीनी तेल का एक चौथाई भाग मिलाएं और थोड़ी रुई को उस पानी में भिगोकर, घर में जहां पर चीटियां रहती हैं उस जगह को साफ कर दें। ये उपाय तब तक करें जब तक चीटियों का आना बंद न हो जाए।

पुदीना

चींटियों से छुटकारा पाने के लिए आप पुदीना का तेल उपयोग में ले सकते हैं। एक कॉटन बॉल पर पुदीना तेल की कुछ बूंदे डालें और इसे उस जगह रख दें जहां से चींटियां आती हैं। इसके अलावा आप पुदीना तेल को पानी में मिला कर चींटियों के रास्ते में स्प्रे भी कर सकते हैं।

कैसी होती हैं अग्नि चींटियां

आपने लाल और काली चींटी का नाम सुना है। लेकिन बहुत कम लोग अग्नि चींटी का नाम जानते हैं। ये नाम इसके डंक की वजह से दिया गया है। अग्नि चींटी जब इंसान को काटती है तो असहनीय दर्द होता है। काटे गए स्थान पर लाल निशान बन जाता है। कई बार खून तक बाहर आ जाता है। इनके डंक में जहर होता है जो शरीर को नुकसान पहुंचाता है। कई बार इससे इंसान को बुखार भी आ जाता है। ये चींटियां एक प्रकार का जहरीला कीड़ा है जो दक्षिणी संयुक्त राज्य अमेरिका में पाई जाती है। अग्नि चींटियां चमकीले लाल और कभी-कभी काले रंग की होती हैं, जिनके सिर पर पिंचर्स होते हैं और उनके तल पर एक डंक होता है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

सोर्स :-“नईदुनिया”                                

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *