• May 31, 2024 1:32 pm

परिवार और करीबियों पर दिल खोलकर पैसा लुटाते हैं ये सितारे, दे चुके हैं बेशकीमती तोहफे

27 जनवरी 2023 | बॉलीवुड हस्तियों की जिंदगी उनके प्रशंसकों को हमेशा आकर्षित करती है। आलीशान घर, महंगी गाड़ियां, चमक-दमक…ऐसा लगता है कि वह किसी दूसरी दुनिया के रिहायशी हैं। मगर इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत होती है। दिन-रात एक करके सितारे अपना नाम और अपने लिए दौलत कमाते हैं। इस बेशुमार दौलत के बूते वह खुद तो सुविधाजनक जीवन जीते ही हैं, साथ ही अपने करीबियों पर भी समय-समय पर पैसा लुटाते नजर आते हैं। बात जब अपने सगे-संबंधियों और पसंदीदा को-स्टार्स को तोहेफ देने की आती है तो वे कीमत नहीं देखते। बॉलीवुड में किस स्टार ने किसे दिए हैं सबसे महंगे तोहफे,
शाहरुख खान ने दी थीं आलीशान कार
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों फिल्म ‘पठान’ की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। 25 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। दो ही दिनों के भीतर फिल्म की कमाई 100 करोड़ पार हो गई है। बात करें शाहरुख खान की तो वह बेहद दरियादिल इंसान हैं। वह अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को बेशकीमती गिफ्ट देने में पीछे नहीं रहते। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने फिल्म ‘रावन’ की कास्ट को बीएमडब्यू 7 सीरीज की 5 सिडान कार गिफ्ट की थीं। इसमें हर कार की कीमत 1 करोड़ रुपये थी
शिल्पा शेट्टी को मिला बुर्ज खलीफा में घर
महंगे गिफ्ट्स की बात आती है तो राज कुंद्रा को नहीं भुलाया जा सकता। राज कुंद्रा का यूं तो बॉलीवुड से कोई सीधा ताल्लुक नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। राज कुंद्रा अक्सर शिल्पा शेट्टी को महंगे गिफ्ट देने को लेकर चर्चा में रहते हैं। बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को एनीवर्सरी के मौके पर दुनिया की सबसे लंबी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर एक फ्लैट गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा वह शिल्पा को लेम्बॉर्गिनी कार भी गिफ्ट कर चुके हैं। दिलचल्प बात यह है कि राज ने शिल्पा को यह सुपर लग्जरी कार तब गिफ्ट की थी, जब यह इंडिया में लॉन्च भी नहीं हुई थी।
अभिषेक ने आराध्या को दी थी बीएमडब्ल्यू मिनी कूपर
अमिताभ बच्चन के बेट अभिषेक बच्चन के पास दौलत की कोई कमी नहीं है। बच्चन परिवार के सदस्य अक्सर एक-दूसरे को महंगे गिफ्ट देते नजर आते हैं। अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या को उनके पहले जन्मदिन पर 25 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू मिनी कूपर खरीदी थी।
करण जौहर ने दी थी कटरीना को महंगी कार
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘अग्निपथ’ में कटरीना कैफ ने ‘चिकनी चमेली’ गाने पर धमाकेदार डांस किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाने के लिए कटरीना ने कोई फीस नहीं ली थी। मगर, करण जौहर कटरीना को दो करोड़ रुपये की कीमत की रेड फरारी कार गिफ्ट की थी।
सोर्स :-“अमर उजाला ”                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *