• May 6, 2024 4:18 am

ये है मछलीघर में रहने वाली दुनिया की सबसे बूढ़ी मछली, 90 साल से ज्यादा है उम्र


29 जनवरी 2022 | घर पर रखे एक्वेरियम या मछलीघर में मछलियां कुछ ही साल जिंदा रहती है. लेकिन दुनिया में एक ऐसी मछली भी है जो कई दशकों से मछलीघर में रह रही है. इसे दुनिया की सबसे बूढ़ी पालतू मछली माना जा रहा है.

  • मछली को 1938 में ऑस्ट्रेलिया से सैन फ्रांसिस्को के म्यूजियम में लाया गया था
  • बायोलॉजिस्ट्स के अनुसार मछली की उम्र है करीब 90 साल
  • इसे दुनिया की सबसे उम्रदराज पालतू मछली माना जा रहा है

कई लोगों को मछली पालने का शौक होता है. आपने भी घरों या दुकानों में कांच के एक्वेरियम में रंग बिरंगी मछलियों को देखा होगा. लेकिन आपने कभी सोचा है कि कोई भी पालतू मछली कितने दिनों तक जिंदा रहती होगी. आमतौर पर घर पर रखे एक्वेरियम या मछलीघर में मछलियां कुछ ही साल जिंदा रहती है. जानकारों की मानें तो एक्वेरियम में रखी गोल्डफिश दशकों तक जीवित रह सकती है. लेकिन दुनिया में एक ऐसी मछली भी है जो कई दशकों से मछलीघर में रह रही है. इसे दुनिया की सबसे बूढ़ी पालतू मछली माना जा रहा है.

करीब 90 साल है मछली की उम्र

Huff Post में छपी एक खबर के अनुसार, इस मछली का नाम मेथुसेलह (Methuselah) है. मछलीघर में रहने वाली ये दुनिया की सबसे उम्रदराज मछली है. ये मछली ताजी फिग्स खाती है और केयरटेकर इसे बेली मसाज भी देते हैं.  कैलिफोर्निया अकेडमी ऑफ साइंसेस के बायोलॉजिस्ट्स का कहना है कि मेथुसेलह की उम्र 90 साल है और उसकी प्रजाति की कोई और मछली उसके साथ नहीं है.

4 फीट लंबी है मछली

रिपोर्ट के मुताबिक, मेथुसेलह की लंबाई 4 फीट है और उसका वजन करीब 18 किलोग्राम है. मेथुसेलह, ऑस्ट्रेलियन लंगफिश (Australian Lungfish) प्रजाति की मछली है. इसे 1938 में ऑस्ट्रेलिया से सैन फ्रांसिस्को के म्यूजियम में लाया गया था. इस प्रजाती की मछली में लंग्स और गिल्स दोनों पाए जाते हैं. इन्हें जलजीवों और थलजीवों के बीच की अहम कड़ी माना जाता है.

सबसे बूढ़ी पालतू मछली है मेथुसेलह

मेथुसेलह की देखभाल करने वाले और कैलिफोर्निया अकेडमी ऑफ साइंसेस के सीनियर बायोलॉजिस्ट, Allan Jan के मुताबिक, ‘मेथुसेलह सबसे उम्रदराज मछली है.’ Allan का मानना है कि वो एक मादा मछली है. हालांकि अभी उसका ब्लड और बॉडी टेस्ट नहीं हुआ है. इस वजह से उसका सेक्स पता करना थोड़ा मुश्किल है. अकेडमी रिसर्च के लिए उसके मत्स्यपंख का एक हिस्सा जांच के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने की योजना बना रही है. शोध के बाद मेथुसेलह की उम्र और सेक्स दोनों पता चलेंगे.

Source;- “जी नेवस”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *