• June 30, 2024 10:07 am

बिहार के इस शख्स ने सैकड़ों ट्रक किराए पर लेकर बेच दिए… निशाने पर रहे यूपी, झारखंड और छत्तीसगढ़ के लोग

ByADMIN

Jun 27, 2024

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक चोर ने सैकड़ों ट्रक किराए पर लेकर बेच डाले. उसके खिलाफ सिर्फ मुजफ्फरपुर में 60 केस दर्ज हैं. यह आरोपी छ्तीसगढ में रायपुर की जेल में बंद था. उसे प्रोडक्शन वारंट पर मुजफ्फरपुर लाया गया है. इस शातिर के साथ एक और भी आरोपी शामिल था, जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा चुकी है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऐसा शातिर चोर सामने आया है, जिसने सैकड़ों ट्रक किराए पर लेकर बेच दिए. इस चोर का नाम सतेंद्र कुमार है, जिसे पुलिस छत्तीसगढ़  के रायपुर से कोर्ट के प्रोडक्शन वारंट पर मुजफ्फरपुर लेकर आई. पुलिस न्यायिक रिमांड पर उससे पूछताछ करेगी.

जानकारी के अनुसार, 100 से अधिक ट्रक को लीज पर लेकर गायब करने वाला सत्येंद्र सिंह मूल रूप से मुजफ्फरपुर के भगवानपुर यादव नगर का रहने वाला है. सदर  थाने में उस पर 2022 में ट्रक किराए पर लेकर गायब करने के 60 केस दर्ज हुए थे. छतीसगढ़ से रिमांड पर लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस गुरुवार को यहां पहुंची. कोर्ट में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है.

सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने सत्येंद्र सिंह को रिमांड पर लेने की जानकारी देते हुए  कहा कि ट्रक गायब करने के मामले में दूसरे मुख्य आरोपी नागेंद्र कुमार सिन्हा को पहले रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा चुकी है. नागेंद्र पटना के फुलवारी इस्ट लोहानीपुर पृथ्वीराज पथ का रहने वाला है. ट्रक गायब करने के मामले में सदर थाने में नागेंद्र के खिलाफ दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. नागेंद्र के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है.

SOURCE – AAJ TAK BIHAAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *