• May 15, 2024 2:36 am

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद तोरवा पुलिस को हाई कोर्ट में पेश करना होगा जवाब

26 मई 2023 ! छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच ने ऑनलाइन ठगी के एक मामले में बिलासपुर पुलिस के कार्यप्रणाली को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। डिवीजन बेंच ने तोरवा थाना प्रभारी को याचिकाकर्ता के मामले में जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। इसके लिए 6 सप्ताह का समय सीमा तय कर दी है।

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस संजय के अग्रवाल के डिवीजन बेंच ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि कोर्ट द्वारा जारी किए गए आदेश का परिपालन सुनिश्चित कराने की दिशा में गंभीरता बरतें। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पुलिस को अपना जवाब पेश करना होगा।

डब्ल्यूआरएस रायपु में सहायक कार्मिक अधिकारी भास्कर गुहा ने अधिवक्ता रजनीश सिंह बघेल के जरिये हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। दायर याचिका में उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमणकाल के दौरान उन्होंने ऑनलाइन खरीदी के तहत चेन्नई की कंपनी को लैपटॉप खरीदी के लिए राशि जमा की थी।
लगातार पत्र व्यवहार और ऑनलाइन चर्चा के बाद भी जब कंपनी ने लैपटॉप नहीं दिया और ना ही राशि लौटाई तब उन्होंने तोरवा थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना प्रभारी से मुलाकात की। थाना प्रभारी एफआइआर दर्ज करने में लगातार हीला हवाला करते रहे। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक के सामने इस बात की शिकायत दर्ज कराई थी। आइजी के निर्देश पर तोरवा थाना प्रभारी ने एफआइआर दर्ज किया।
सोर्स :-“नईदुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *