• April 28, 2024 4:25 am

छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन कैंप NIT में आयोजित हुआ यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम

  • 150 से अधिक कैडेट/ऑफिसर्स को यातायात का प्रशिक्षण दिया गया
  • गुड सेमेंरिटन की जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति की मदद करने की की गई अपील

16 नवंबर 2021 | छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन का कैंप NIT Raipur में आयोजित किया गया है जिसमें यातायात प्रशिक्षक श्री टीके भोई द्वारा यातायात नियमों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया साथ ही वाहन चालन के दौरान यातायात नियमों का पालन करने की अपील किया गया।

छत्तीसगढ़ एनसीसी बटालियन का कैंप एनआईटी में आयोजित है जिसमें एनसीसी कैडेटों को सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसी क्रम में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सड़क पर वाहन चलाते समय बरतने वाले सावधानियों के संबंध में यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दिया गया साथ ही एक लाइसेंस धारक को किन-किन नियमों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है इस संबंध में तथा सड़क दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को मदद पहुंचाने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रदान किए गए आम नागरिकों को गुड सेमेंरिटन अधिकार के बारे में जानकारी दी गई।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में 150 से अधिक एनसीसी कैडेट्स व ऑफिसर उपस्थित हुए जिन्हें यातायात प्रशिक्षक श्री टीके भोई व सहायक सहदेव राम वर्मा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *