• June 3, 2024 12:32 pm

31 जनवरी को टीटी नगर स्टेडियम में होगा उद्घाटन्र MP के 470 प्लेयर 27 खेलों में दिखाएंगे जौहर

28 जनवरी 2023 | नए साल 2023 में मप्र के नाम कई खिताब दर्ज हो रहे हैं। इंदौर में एनआरआई सम्मलेन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 समूह की थिंक-20 मीटिंग के बाद अब राजधानी भोपाल से खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज होने जा रहा है। 31 जनवरी को भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम से खेलों के इस महाआयोजन की शुरुआत होगी। एमपी की मेज़बानी में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में मप्र के 470 खिलाड़ी 27 प्रकार के खेलों में अपने हुनर दिखाएंगा। इस साल खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रदेश के आठ शहरों में हो रहा है। इसमें भोपाल में नौ खेलों के आयोजन होंगे वहीं इंदौर में 6, ग्वालियर में चार, उज्जैन और मंडला में दो ,जबलपुर में चार तथा बालाघाट खरगोन में एक -एक खेल का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा दिल्ली में भी एक खेल का आयोजन किया जाएगा।

भोपाल में इन खेलों के आयोजन होंगे।

  • एथलेटिक्स के 26 खिलाड़ी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 से 5 फ़रवरी तक अपने जौहर दिखाएंगे।
  • कुश्ती- टीटी नगर स्टेडियम के डीएसवाईडब्ल्यू हॉल में 7 से 11 फ़रवरी तक कुश्ती के मुक़ाबले में 21 खिलाड़ी भाग लेंगे।
  • बॉक्सिंग – कॉम्पटिशन में 5 दिनों तक 31 जनवरी से 4 फ़रवरी तक होने वाली प्रतियोगिताओं में 20 महिला और पुरुष खिलाड़ी पदक पाने के लिए रिंग पर उतरेंगे ।
  • शूटिंग- शूटिंग अकेडमी में छह दिनों तक 1 से 6 फ़रवरी चलने वाले मुक़ाबलों में मध्यप्रदेश के 7 खिलाड़ी निशाना साधेंगे।
  • वाटर स्पोर्ट्स के दो खेलो के मुक़ाबले भोपाल के बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स अकैडमी में खेले जाएंगे। एक से 3 फ़रवरी तक क्याकिंग -कनोइंग के मुक़ाबले और 7-9 फ़रवरी तक रोइंग के मुक़ाबले होंगे। मध्यप्रदेश के 20 खिलाड़ी कयाकिंग -कनोइंग और 20 रोइंग में भाग लेंगे।
  • वॉलीबाल- भोपाल के साई इंडोर हॉल में 30 जनवरी से 3 फ़रवरी तक वॉलीबॉल के मैच खेले जाएँगे । इसमें महिला 12 और पुरुष 12 कुल 28 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
  • जूडो के मुक़ाबले भी साई में खेले जाएँगे ।7-10 फ़रवरी 4 दिनों तक 16 खिलाड़ी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पदकों के लिए मुक़ाबला करेंगे। भोपाल के प्रकाश तरण पुष्कर में 7-11 फ़रवरी तक 14 खिलाड़ी मुक़ाबला करेंगे ।

इंदौर-बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स में होंगे आयोजन
खेलो इंडिया के उद्घाटन समारोह के दूसरे दिन 31 जनवरी को इंदौर में बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं होंगी। इंदौर के बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में 4 फ़रवरी तक महिला और पुरुष टीम के 24 खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे। इसी जगह 6 से 10 फ़रवरी तक 5 दिनों में वेटलिफ्टिंग के मुक़ाबले होंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश से 15 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इंदौर के अभय प्रशाल में 30 जनवरी से टेबल टेनिस के मुक़ाबले शुरू होंगे। 3 फ़रवरी तक चलने वाले मुक़ाबलों में मध्यप्रदेश के 7 खिलाड़ी भाग ले रहे है ।इंदौर वासी 5 से 9 फ़रवरी तक कबड्डी के शानदार मुक़ाबले अभय प्रशाल में देख सकेंगे। इंदौर के एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में 1 से 10 फरवरी तक युवा फुटबॉलर्स (पुरुष) को शानदार प्रदर्शन करते हुए देख सकेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के टेनिस के मुकाबले 5 दिनों तक इंदौर टेनिस क्लब में खेले जाएंगे। मध्यप्रदेश के 8 खिलाड़ी 6 से 10 फरवरी तक अपने बेहतरीन खेल से इंदौर वासियों के दिल जीतेंगे।

ग्वालियर- जिम्नास्टिक, हॉकी, बैडमिंटन और कलरिपावट्टू प्रतियोगिताएं होंगी

मध्यप्रदेश की मेजबानी में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में ग्वालियर में 4 अलग-अलग खेल बैंडमिंटन, हॉकी, जिम्नास्टिक और कलरिपावट्टू के मुकाबले होंगे। मध्यप्रदेश बैंडमिंटन अकादमी में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक मध्यप्रदेश के 6 चयनित शटलर्स पदकों के लिए कड़ा मुकाबला करेंगे। ग्वालियर की हॉकी अकादमी में 7 दिन, 4 से 10 फरवरी तक हॉकी के मुकाबले खेले जाएंगे। मध्यप्रदेश के कुल 36 हॉकी प्लेयर (पुरुष एवं महिला) टीम का हिस्सा होंगे। एलएनआईपीई में जिम्नास्टिक के मुकाबले 1 से 5 फरवरी तक होंगे। इसमें 17 खिलाड़ी शानदार करतब दिखाएंगे। ग्वालियर में 3 दिन, 8 से 10 फरवरी तक केरल के पारंपरिक खेल कलरिपावट्टू के मुकाबले दिखेंगे। मध्यप्रदेश से इस खेल में 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

उज्जैन में दिखेगा योग और मलखंब का मुकाबला
1 से 10 फरवरी तक महाकाल की नगरी उज्जैन में योग और मलखम्ब के मुकाबले होंगे। माधव सेवा न्यास उज्जैन में 1 से 3 फरवरी तक योगासन के 12 खिलाड़ी और 6 से 10 फरवरी तक मलखम्ब के 12 खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से मध्यप्रदेश को पदक दिलाने के लिए अपनी कला दिखाएंगे।

जबलपुर- खो-खो, तीरंदाजी और साइकिलिंग के मुकाबले होंगे

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में संस्कारधानी जबलपुर में 30 जनवरी से 10 फरवरी तक 4 अलग-अलग खेलों के मुकाबले होंगे। पारंपरिक खेल खो-खो 30 जनवरी से 3 फरवरी तक, तीरंदाजी 31 जनवरी से 3 फरवरी तक और फेंसिंग के 5 दिवसीय मुकाबले, 6 से 10 फरवरी तक रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होंगे। साइक्लिंग (रोड) 8 और 9 फरवरी को खजूरी रोड पर निर्धारित है। आर्चरी के मुकाबलों में मध्यप्रदेश के 4 खिलाड़ी, खो-खो के 30, फेंसिंग के 24 और साइक्लिंग के 2 खिलाड़ी मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मंडला- मणिपुर, पंजाब के पारंपरिक खेल होंगे

मंडला में 2 से 10 फरवरी तक मणिपुर और पंजाब के मशहूर पारंपरिक खेल थांगता और गटका के आयोजन होंगे। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 2 से 4 फरवरी तक गटका के 8 खिलाड़ी पदक हासिल करने के लिए मुकाबला करेंगे। 8 से 10 फरवरी तक इसी कॉम्प्लेक्स में थांगता के 9 खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

बालाघाट- बालाघाट के फुटबॉल ग्राउंड में 10 दिनों तक महिला युवा फुटबॉलर्स का रंग जमेगा। 1 से 10 फरवरी तक मध्यप्रदेश की 20 महिला फुटबॉलर्स अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगी।
महेश्वर (खरगोन)- मध्यप्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर महेश्वर में 6 और 7 फरवरी को सहस्त्र धारा में सलालम के मुकाबले खेले जाएंगे। मध्यप्रदेश के 2 पुरूष और 2 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

दिल्ली- नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम में 2 से 4 फरवरी तक 5 खिलाड़ी साइक्लिंग ट्रैक पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *