• May 31, 2024 7:28 pm

चंडीगढ़ में पुलिस जवानों को दी गई खतरनाक हथियारों की ट्रेनिंग, महिला पुलिस कर्मियों को भी दिया प्रशिक्षण

26-फरवरी-2022 |सीजीएसटी चंडीगढ़ जोन के 53 इंस्पेक्टरों की दो सप्ताह आर्म्स ट्रेनिंग सेक्टर-26 स्थित आरटीसी में पूर्ण हुआ। इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। 14 से 25 फरवरी तक चलने वाली ट्रेनिंग में सभी इंस्पेक्टर को क्लास के साथ ग्राउंड लेवल की जानकारी दी गई

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सीजीएसटी चंडीगढ़ जोन के 53 इंस्पेक्टरों की दो सप्ताह आर्म्स ट्रेनिंग सेक्टर-26 स्थित आरटीसी में पूर्ण हुआ। इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। 14 से 25 फरवरी तक चलने वाली ट्रेनिंग में सभी इंस्पेक्टर को क्लास के साथ ग्राउंड लेवल की जानकारी दी गई। ट्रेनिंग में 0.9 एमएम पिस्टल, ग्लॉक, एके-47, इंसास, एसएलआर, एमपी-5 जैसे आधुनिक हथियार शामिल थे। हथियारों को संभालने के सीखने के मॉड्यूल को पूरा करने के बाद 23 और 24 फरवरी को फायरिंग टेस्ट आयोजित किया गया था।

पुलिस प्रवर्तन इकाइयों के विभिन्न कामकाज सहित साइबर लैब की कार्यशाला भी ट्रेनिंग में शामिल की गई थी। एनडीपीएस अधिनियम, आईटी अधिनियम, साइबर कानून और आईपीसी, सीआरपीसी के बारे जानकारी दी गई। ट्रेनिंग के दौरान करणबीर सिंह, अंकुर धोंसी, रोहित मीलू और अमनजोत कौर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। वहीं, ट्रेनिंग समापन कार्यक्रम में अभिलाषा महापात्रा, एडिशनल डायरेक्टर जनरल, नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टमर, इनडायरेक्ट टैक्स एंड नारकोटिक्टस बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। एसपी मनोज कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यूटी पुलिस की महिला एवं बाल सहायता इकाई ने बीपीआरएंडडी के दिशा निर्देशानुसार महिला सुरक्षा पर पांच दिवसीय कार्यशाला का सेक्टर-26 पुलिस लाइन स्थित ट्रेनिंग सेंटर में आयोजन किया। 21 से 25 फरवरी तक चलने वाली कार्याशाला में विभिन्न थानों के 35 जांच अधिकारियों ने भाग लिया। जिन्हें फॉरेंसिक मेडिसिन, यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, लिंग संवेदीकरण, पीड़ित से जांच के दौरान संचार कौशल, बाल अधिकारों पर किशोर न्याय प्रणाली, पुलिस जांच में जैविक साक्ष्य का महत्व, राज्य कानूनी प्राधिकरण के दिशा निर्देश/योजनाएं दुष्कर्म के मामलों में प्रक्रिया, ऑनलाइन अपराध और सोशल नेटवर्किंग साइटों पर दुर्व्यवहार, मानवाधिकार का विषय शामिल थे। कार्यक्रम के समापन समारोह में सीता देवी डीएसपी/डब्ल्यू एंड सीएसयू बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। इस दौरान 35 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। चीफ लॉ इंस्ट्रक्टर इंस्पेक्टर पूनम दिलवारी और उनका स्टाफ भी यहां मौजूद रहा।

sourseजागरण फोकस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *