• May 7, 2024 11:25 am

UGC ने जारी किया अलर्ट, छात्र इन विश्वविद्यालयों में न लें एडमिशन, मान्य नहीं होगी डिग्री

ByADMIN

Dec 16, 2023 ##prompt times

16 दिसंबर 2023 ! विदेशी विश्वविद्यालयों के कोलैबोरेशन वाले शैक्षणिक संस्थानों से पढ़ाई कर रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. इस तरह की किसी भी डिग्री को यूजीसी मान्यता नहीं देगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC ) ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है. जारी नोटिस के अनुसार यूजीसी ने कहा कि जो भी विदेशी विश्वविद्यालय उचित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना भारत में अपने परिसर स्थापित करते हैं या देश में उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ सहयोग करते हैं. ऐसे किसी भी सहयोग या व्यवस्था को उसके द्वारा मान्यता नहीं दी जाएगी.आयोग ने कहा कि कई उच्च शिक्षा संस्थान /कॉलेज ने आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं होने वाले विदेशी शैक्षणिक संस्थानों के साथ कोलैबोरेशन किया है और डिग्री जारी करने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. यूजीसी इस तरह की किसी भी व्यवस्था को मान्यता नहीं देता है और ऐसे संस्थानों की ओर से जारी की गई डिग्री को वैलिड नहीं माना जाएगा.

नियमों के अनुसार विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों को भारत में कैंपस स्थापित करने से पहले यूजीसी की मंजूरी लेना आवश्यक है. कोई भी विदेशी उच्च शिक्षण संस्थान आयोग की अनुमति के बिना भारत में कोई भी शैक्षणिक कार्यक्रम पेश नहीं कर सकता है. नियम यह भी है कि उच्च शिक्षण संस्थानों को किसी भी फ्रेंचाइजी व्यवस्था के तहत कार्यक्रम पेश नहीं करना चाहिए और ऐसे कार्यक्रमों को यूजीसी द्वारा मान्यता नहीं दी जाएगी.

एडटेक कंपनियों और विदेशी विश्वविद्यालयों के कोलैबोरेशन द्वारा पेश की जाने वाली ‘गैर-मान्यता प्राप्त डिग्रियों’ पर प्रकाश डालते हुए आयोग ने कहा कि यूजीसी के संज्ञान में यह भी आया है कि कुछ एडटेक कंपनियां समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, टेलीविजन आदि में डिग्री और डिप्लोमा की पेशकश करने वाले विज्ञापन दे रही हैं. कुछ विदेशी विश्वविद्यालयों/संस्थानों के सहयोग से ऑनलाइन मोड में कार्यक्रम चल रहे हैं.

ऐसी फ्रेंचाइजी व्यवस्था की अनुमति नहीं है और ऐसे किसी भी कार्यक्रम/डिग्री को यूजीसी की मान्यता नहीं होगी. वहीं आयोग ने यह भी कहा कि वह नियमों के तहत सभी डिफाॅल्टर एडटेक कंपनियों के साथ-साथ उच्च शिक्षा संस्थानों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *