• July 1, 2024 8:25 am

युवाओं के लिए यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम, जानें कैसे होगा फायदा, किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

04 मार्च 2023 | भारत और ब्रिटेन के युवाओं के लिए एक नई स्कीम की शुरूआत की गई है. ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने युवा ब्रिटिश और भारतीय प्रोफेशनल के लिए एक नई स्कीम शुरू की है. इसके जरिए युवाओं को दोनों देशों में रहने और काम करने का मौका मिलेगा.

इस योजना के तहत, 18 से 30 वर्ष की आयु के भारतीय और ब्रिटिश नागरिक दो साल तक की अवधि के लिए किसी भी देश में रहने और काम करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. नई स्कीम का फायदा उठाने के लिए युवाओं के पास कम से कम स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम

दिल्ली में 1 मार्च को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की अपनी यात्रा के दौरान योजना के उद्घाटन की घोषणा करते हुए ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स ने कहा, “भारत ब्रिटेन के लिए एक बेहद अहम भागीदार है और अब हम जो गहरे रिश्ते बना रहे हैं, उससे यूके की अर्थव्यवस्था का विकास और भविष्य के लिए उद्योगों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. यह ऐतिहासिक स्कीम दोनों देशों में सबसे प्रतिभाशाली और सर्वश्रेष्ठ लोगों को नए अवसर उपलब्ध कराएगी”.

भारत से आवेदन करने वालों के लिए योग्यता?

•इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए भारतीय नागरिकों की उम्र 18-30 वर्ष होनी चाहिए

•आवेदन जमा करने के समय आवेदक को 30 दिनों की न्यूनतम अवधि के लिए 2 लाख 50 हजार का फंड दिखाने की जरूरत होगी.

•आवेदक के पास कम से कम स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

•अगर किसी युवा के पास हायर एजुकेशन है तो उससे संबंधित पेपर दिए जाने की जरूरत है.

•किसी भी अतिरिक्त दस्तावेज़ की जरूरत होने पर यूके होम ऑफिस सीधे आवेदक के संपर्क में रहेगा.

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

•पासपोर्ट या फिर दूसरे दस्तावेज जो व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता दर्शाते हों

•बैंक की डिटेल्स कॉपी, जिसमें 2.5 लाख रुपये की बचत दर्शाया गया हो

•बैचलर की डिग्री के साथ कॉलेज या यूनिवर्सिटी का प्रमाण पत्र

•टीबी रोग से संबंधित नेगेटिव टेस्ट रिजल्ट

•पुलिस से क्लीयरेंस रिपोर्ट

यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. इस योजना को मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर बातचीत को आगे बढ़ाने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *