• May 8, 2024 5:25 pm

नगरीय विकास की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘मिशन नगरोदय’ कार्यक्रम

By

Mar 10, 2021
नगरीय विकास की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 'मिशन नगरोदय' कार्यक्रम
  • प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त 12 को होगी जारी- विधायक परिहार

नीमच। नगरीय विकास की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मिशन नगरोदय आयोजित किया जा रहा है।  ‘मिशन नगरोदय’ कार्यक्रम के अतंर्गत आगामी 12 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत प्रत्येक गरीब परिवार को द्वितीय किश्त की राशि का वितरण किया जायेगा।  यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने म.प्र. के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान की विधायक दल से हुए संवाद के बाद जानकारी देते हुए बताया कि ‘मिशन नगरोदय’  कार्यक्रम दोपहर 1 बज कर 30 मिनिट से 4 बज कर 30 मिनट तक रखा गया है। उन्होनें बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत प्रत्येक गरीब को आवास देने के संबंध में प्रभावी कार्य किया गया है। जिसमें 7 लाख 99 हजार आवास विभिन्न घटकों में स्वीकृत किये गये है और अब तक 2 लाख 78 हजार निर्माण पूर्ण किये गये है। इनमें से लगभग 1 लाख 63 हजार से अधिक परिवारों को प्रथम एवं द्वितीय किश्त की राशि लगभग 1600 करोड़ के वितरण की शुरूआत की जायेगी।  विधायक श्री परिहार ने बताया है कि अब तक प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 3.26 लाख हितग्राहियों को व्यवसाय हेतु ऋण स्वीकृत किया गया है और 2.90 लाख हितग्राहियों को 290 करोड़ रूपए की राशि वितरित की गई है । ऐसे हितग्राहियों में से चुने हुए हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप चेक वितरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान की अध्यक्षता में आयोजित अंतिम कार्यक्रम 6 जनवरी के पश्चात लगभग 80 हजार प्रकरणों में ऋण वितरित किया गया है।  उनका कहना था की 15 वें वित्त आयोग अतंर्गत नगरीय निकायों में विकास कार्यो हेतु 809.50 करोड़ की राशि प्रदाय की जावेगी। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना फेस 3 के अतंर्गत अमृत योजना स्मार्ट सिटी और निकाय मद के अन्य अधोसरंचना विकास कार्योक्रमों का शिलान्यास और लोकापर्ण किया जाना है। इस सप्ताह विभिन्न निकायों में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अतंर्गत लगभग 500 करोड़ रूपए के कार्य स्वीकृत किये गये है जिनका शिलान्यास किया जायेगा।  विधायक श्री परिहार ने बताया है कि नगरीय क्षैत्रों में सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण हेतु 100 करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि जारी की जा रही है। निकाय स्तर पर पंचवर्षीय विकास योजना का रोड़मैप तैयार किया गया है जिसमें आगामी 5 वर्ष तक नगरीय निकायों की विकास की लगभग 40 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसे नगर के समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, मिडिया कर्मियों के साथ स्थानीय स्तर पर इन गतिविधियों पर चर्चा की जाकर इस कार्य योजना का विमोचन किया जायेगा।  विधायक श्री परिहार ने इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान व नगरीय प्रशासनमंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *