• April 26, 2024 4:00 pm

अनलॉक दिल्लीः अब महज 10 रुपये में घूम सकते हैं गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज

ByPrompt Times

Sep 17, 2020
अनलॉक दिल्लीः अब महज 10 रुपये में घूम सकते हैं गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज

दिल्ली पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को बुलाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसी के तहत दक्षिणी दिल्ली के सबसे बड़े हरित क्षेत्र  गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज की रौनक फिर बढ़ाने के लिए विभाग ने इसका टिकट 35 रुपये से घटाकर मात्र 10 रुपये कर दिया है।

कोविड-19 महामारी के कारण करीब 5 महीने तक पूरा शहर बंद था, लेकिन अब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजधानी के पर्यटन स्थलों को खुले 2 महीने से अधिक का समय हो गया है। फिर भी यहां आशा के अनुरूप पर्यटक नहीं आ रहे हैं।
साकेत में 20 एकड़ में फैला हरित क्षेत्र गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार है, जहां मुगल गार्डन की तर्ज पर उद्यान विकसित किया गया है। फव्वारे भी लगाए गए हैं। सबसे बड़ी खासियत यहां पर स्थित कल्पवृक्ष है, जिसे विश-ट्री के नाम से जाना जाता है। पर्यटक यहां आकर अपने मन की इच्छा पूरी होने का आशीर्वाद मांगते थे। इसके अलावा भी यहां पर देखने व घूमने के लिए बहुत कुछ है। 

लॉकडाउन से पहले रोज 4000 से अधिक लोग आते थे 
लॉकडाउन से पहले रोज यहां 4000 से अधिक लोग घूमने आते थे। सप्ताह के अंतिम दिनों में पैर रखने की जगह कम पड़ जाती थी। गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज के मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि वीकेंड पर कई बार यहां एक दिन में 8000 से अधिक लोग पहुंच चुके हैं, लेकिन मौजूदा समय में रोज यहां अधिकतम 350 से 400 लोग ही आ रहे हैं, इसलिए दिल्ली पर्यटन विभाग ने यहां लगने वाले 35 रुपये के टिकट को घटाकर 10 रुपये कर दिया है। वहीं रोज सुबह-शाम सैर करने वाले लोगों के लिए मात्र 100 रुपये में ही पास की सुविधा दी जा रही है। कोशिश चल रही है कि इसे नि:शुल्क कर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *