• May 22, 2024 12:03 am

स्वामी आत्मानंद समेत चार स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

24 मई 2022 | अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत पंडित आरडी तिवारी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शाला माना कैंप, शहीद स्मारक और बीपी पुजारी में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए बैरन बाजार स्थित शासकीय महिला पालीटेक्निक कालेज में 31 मई को वाक इन इंटरव्यू बुलाया गया है।

शाला प्रबंधन एवं संचालन समिति द्वारा निर्धारित एकमुश्त मासिक मानदेय पर इनका चयन किया जाना है। 31 मई को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक पंजीयन, 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक दस्तावेजों का सत्यापन तथा 11 बजे से साक्षात्कार होगा। इंटरव्यू का विस्तृत विवरण वेबसाइट पर देखा जा सकता है। साक्षात्कार केंद्र में अभ्यर्थियों से पृथक से आवेदन नहीं लिए जाएंगे। उन्हें शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य दस्तावेज के मूल के साथ ही एक सेट स्व प्रामाणित जमा करना होगा। सत्यापन पश्चात मूल दस्तावेज वापस कर दिए जाएंगे।

मजदूरों के मेधावी बच्चों को मिलेगा पुरस्कार

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निार्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा 10वीं-12वीं, स्नातक व अन्य कक्षाओं के मेधावी छात्रों को पुरस्कार दिया जाएगा। मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नाी अग्रवाल ने बताया कि योजना के अंतर्गत श्रमिकों के बच्चों के लिए मेधावी विद्यार्थी शिक्षा प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग के अंतर्गत कक्षा 10वीं से 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यावसायिक शिक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

इसी तरह से कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रावीण्य सूची के प्रथम 10वें स्थान पर आने पर पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है। प्रोत्साहन योजना के तहत निर्माण श्रमिकों के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों में छात्र को पांच हजार रुपये, समस्त स्नातक कक्षाओं में छात्र को सात हजार एवं छात्रा को सात हजार 500 रुपये वार्षिक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

स्नातकोत्तर कक्षा में छात्र को 10 हजार एवं छात्रा को 10 हजार 500 रुपये एवं समस्त व्यावसायिक एवं प्रोफेशनल शिक्षा के छात्रों को 12 हजार और छात्राओं को 12 हजार 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। निर्माण श्रमिकों के बच्चों को व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश, प्रत्येक शिक्षा सत्र की प्रवेश शुल्क, समस्त शैक्षणिक शुल्क जो शासकीय शिक्षण संस्थाओं में लागू शुल्क के बराबर हो प्रदाय करने का प्रविधान है। अन्य योजनाओं में छात्रावास, कापी-किताब व स्टेशनरी के लिए भी व्यय की पूर्ति की जाती है।

Source;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *