• May 5, 2024 9:11 am

Vicky Katrina Wedding- सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर जा सकते हैं विक्की और कैटरीना, आज से शुरू होगी शादी की रस्में

07 दिसंबर 2021 | विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सवाई माधोपुर जिले के बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में 9 दिसंबर को सात फेरे लेने जा रहे हैं. दोनों के परिवार शादी के लिए रणथंभौर फोर्ट पहुंच चुके हैं.

सवाई माधोपुर के रणथंभौर किले में 1500 फीट की उंचाई पर भगवान गणेश का मंदिर है. जहां विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपने शादी के हफ्ते में आशीर्वाद लेने के लिए जा सकते हैं.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रणथंभौर और सवाई माधोपुर के स्थानीय लोगों ने सिफारिश की है कि विवाहित जोड़े को भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए त्रिनेत्र गणेश मंदिर (trinetra ganesh temple) जाना चाहिए. ये प्राचीन मंदिर सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा रिसॉर्ट से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां कि मान्यता है कि शादी या किसी भी शुभ काम को करने से पहले इस मंदिर में कार्ड चढ़ाया जाता है. रोजाना यहां हजारों की तदाद में लोग अपनी शादी का पहला कार्ड चढ़ाते हैं. ये मंदिर शादीशुदा या नव विवाहित जोड़ों के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं.

रोजाना इस मंदिर में आते हैं हजारों कार्ड

रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर को रोजाना हजारों कार्ड मिलते हैं और सभी कार्ड को मंदिर में तीन आंखों वाली गणेश मूर्ति के सामने आशीर्वाद के लिए रखा जाता है. रणथंभौर के स्थानीय सूत्रों ने खुलासा किया है कि विक्की और कैटरीना की शादी का कार्ड मंदिर को नहीं मिला था. वहां के स्थानीय लोगों ने कपल से कहा है कि रणथंभौर के इस पवित्र जगह पर जरूर जाना चाहिए.

इस मंदिर को 1300 AD में राजा हम्मीर ने बनवाया था. ये पूरे देश में एक ऐसा मंदिर है जहां भगवान गणेश के पूरे परिवार को दिखाया गया है. मंदिर में भगवान गणेश की पत्नी रद्धि- सिद्धि और उनके दो बेटे शुभ और लाभ के साथ- साथ उनके वाहन मुशक की भी मूर्ति है.

आज से शुरू होगी शादी की रस्में

विक्की और कैटरीना का परिवार सवाई माधोपुर सिक्स सेंस फोर्ट पहुंच चुका है. रिपोर्ट के अनुसार आज से दोनों की शादी की रस्में भी शुरू हो जाएगी. विक्की और कैटरीना हिंदू रिति- रिवाज के साथ शादी करने वाले है. उनकी शादी में संगीत, मेहंदी और शादी समारोह के लिए थीम है. रिपोर्ट के अनुसार आज विक्की और कैटरीना की शादी का संगीत है.

Source :-“टीवी 9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *