• May 14, 2024 9:58 pm

ग्राम पंचायत सचिव संघ की बैठक सम्पन्न , लिए गए अहम फैसले

ByPrompt Times

Aug 27, 2020
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी(Chhattisgarh DGP DM Aawasthi News) का वीडियो आया सामने

कसडोलग्राम पंचायत सचिव संघ कसडोल जनपद क्षेत्र की बैठक सम्पन्न । बैठक में दिवंगत सचिवों के परिजनों को अनुग्रह राशि दिए जाने सहित लिए गए कई अहम फैसले ।
            ग्राम पंचायत सचिव संघ (जनपद इकाई) कसडोल की बैठक दिनांक 25.8.2020 को समय 12बजे ज. प. कसडोल के सभा कक्ष में सौशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संघ के अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू की अध्यक्षता मैं आयोजित कि गई जिसमें सर्व प्रथम सचिवसंघ की चुनाव में ऐतेहासिक जीत दिलाने के लिए अध्यक्ष द्वारा सभी सचिवों को बधाई दी गई उसके पश्चात संघ को मजबूती प्रदान करने हेतू संकल्प पारित किया गया एवं सचिवों को नियमित वेतन मिलने हेतू चर्चा कि गई व दिवंगत सचिव सोना लाल कोशले. सुखीराम सोनकर. रामचन्द्र रजक के परीजन को दस – दस हजार रुपए सचिव संघ की ओर से अनुग्रह राशि प्रदाय करने हेतू प्रस्ताव पारित किया गया एवं भविष्य में अनुग्रह राशि सचिव के परीजन को पचास हजार रुपए संघ कि ओर से अनुग्रह राशि देने का निर्णय लिया गया बैठक में प्रमुख रूप से शिव कुमार साहू (सचिव)ज्ञानचंद नायक ( कोषाध्यक्ष ) गुलाब पटेल (उप कोष अध्यक्ष) चैत रामटंडन (कार्य – कारी अध्यक्ष) ,राधे लाल साहू व शरद देवांगन.(प्रमुख सलाहकार), रामनाथ यादव. (प्रवक्ता) कमलदास मानिकपूरी.(अँकेछ्क) कमलनारायण पैकरा.(सहसचिव) शिवकुमारी डड्सेना. अनीता पैकरा.(महिला प्रतिनिधि)  अजय दीवाकर.भारत दीवान (मीडिया प्रभारी) श्यामानंद साहू(सहसचिव)रामकुमार साहू ( प्रचार मन्त्री)नरवल पटेल व आलोक त्रिपाठी ,उपस्थित रहे उसके पश्चात अध्यक्ष कामताप्रसाद साहू द्वारा बैठक में उपस्तिथि के लिएआभार व्यक्त किया एवं सचिव संघ कसडोल की आगामी होने वाली बैठक में उपस्तिथि हेतू सभी सचिव से आग्रह किया गया ।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *