• July 4, 2024 10:30 pm

भोपाल में कलियासोत के 9 और कोलार के 4 गेट से छोड़ा जा रहा पानी

25 जुलाई 2022 मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। ज्यादातर डैम लबालब हो गए हैं। हालात ये हैं कि अब डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ना पड़ा रहा है। खंडवा के इंदिरा सागर डैम, ओंकारेश्वर डैम और नर्मदापुरम के तवा डैम के साथ ही भोपाल के भदभदा, कलियासोत और कोलार डैम के गेट भी खोले गए हैं।

भोपाल के भदभदा डैम के सभी 11 गेट खोल दिए गए। जबकि कलियासोत के डैम के 9 और कोलार डैम के 4 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। बता दें कि भोपाल में पिछले 24 घंटे के अंदर 3 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

खंडवा में इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोले गए हैं। बांध में लगातार हो रही पानी की आवक के चलते 11 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। 6 गेट 1 मीटर और 6 गेट आधा मीटर तक खोले गए हैं। इंदिरा सागर डैम का जलस्तर 257.86 है। नर्मदापुरम में तवा डैम के गेट खुलने और ऊपरी हिस्सों में बारिश की वजह से इंदिरा सागर डैम में लगातार पानी भर रहा है। जुलाई का निर्धारित जलस्तर बनाए रखने के लिए पानी छोड़ा जा रहा है।

छिंदवाड़ा का माचागोरा जलाशय भी लबालब हो गया है। जिसके चलते डैम के 7 में से 4 गेट खोले गए हैं। जल संसाधन विभाग ने लगातार पानी की आवक देखते हुए गेट खोलने का फैसला लिया है।

शिवपुरी के मोहिनी सागर और मड़ीखेड़ा बांध के गेट खोलने से सिंध नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है।

लगातार बारिश से नर्मदा, चंबल, शिप्रा, बेतवा, क्वारी और ताप्ती समेत तमाम छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। प्रशासन ने नदी किनारों के गांवों और शहरों में अलर्ट जारी किया है।

सीहोर के नसरुल्लागंज में निचले इलाके पानी में डूबे

सीहोर जिले में बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। रेहटी में घरों और दुकानों में पानी भर गया। नसरुल्लागंज में 24 घंटे में 4 इंच बरसात हो चुकी है। निचले इलाकों में पानी भर गया। तहसील मुख्यालय का दो दर्जन से अधिक गांवों से संपर्क कट गया है। नंदगांव में अंबर नदी की बाढ़ में एक ही परिवार के 12 लोग फंस गए। सभी लोगों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है। नर्मदा नदी उफनाने से पानी नीलकंठ पातालेश्वर शंकर मंदिर की दीवार से लग गया। छीपानेर में नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पांडागांव में सीप नदी उफान पर है। पांचौर में भी ब्रिज के ऊपर पानी है।

24 घंटे में 2 की मौत

24 घंटे में 2 लोगों की मौत हो गई। छिंदवाड़ा में ट्रैक्टर समेत तीन लोग कंगला नदी पार करते समय बह गए। ड्राइवर की मौत हो गई। मुरैना में भी बिजली गिरने से अधेड़ की मौत हो गई। उधर, नर्मदापुरम के तवानगर में तवा डैम देखने पहुंचे चार युवक तवा नदी के बीच फंस गए। चारों फोटो लेने के लिए बीच नदी में चट्‌टान के पास पहुंच गए। डैम से पानी छोड़ा जा रहा था, अचानक जलस्तर बढ़ गया और चारों मदद के लिए चिल्लाने लगे।

शाजापुर में स्कूल बस नाले में उतारी, 25 से ज्यादा बच्चे फंसे

शाजापुर जिले के बिकलाखेड़ी में ड्राइवर ने स्कूल बस बहते नाले में उतार दी। बस में 25 से ज्यादा बच्चे बैठे थे। बस में पानी भरता देख बच्चों में चीख-पुकार मचने लगी। करीब चार फीट पानी में बच्चे एक घंटे तक फंसे रहे। गांववालों ने ट्रैक्टर की मदद से बस को खींचकर बाहर निकाला।

source “दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *