• May 14, 2024 1:38 pm

टैंकर से जलापूर्ति होगी कम-पिछले साल की तुलना में डेढ़ करोड़ की बचत

By

Mar 16, 2021
टैंकर से जलापूर्ति होगी कम-पिछले साल की तुलना में डेढ़ करोड़ की बचत

रायपुर। गर्मी शुरू होते ही शहर में पानी की किल्लत शुरू हो जाती है। शहर की झुग्गी बस्तियों और ऐसे रिहाइशी इलाकों में, जहां पानी की किल्लत होती है, वहां टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाती है। निगम प्रशासन विभागीय टैंकर के अलावा प्रति वर्ष लाखों रुपये खर्च कर किराए पर टैंकर लेता है, लेकिन इस साल राजधानी वासियों की प्यास बुझाने के लिए निगम के खजाने पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा, क्योंकि निगम ने टैंकर से पानी की सप्लाई के लिए पिछले साल जहां दो करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया था।

इस साल सिर्फ 50 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है। इसकी वजह है कि अमृत मिशन योजना के तहत इस साल करीब तीन नई पानी की टंकी का निर्माण कर पानी की सप्लाई शुरू कर दी है, इसलिए टैंकर से पानी की सप्लाई कम हो गई है। निगम का कहना है कि प्रति वर्ष टैंकर से पानी की सप्लाई कम हो रही है।

ज्ञात हो कि रायपुर नगर निगम पिछले वर्ष 70 वार्डों में पानी की सप्लाई के लिए प्रति टैंकर 450 रुपये के हिसाब से टेंडर जारी किया है। निगम को कुल 50 लाख रुपये टैंकर के पीछे खर्च करना पड़ा रहा है, क्योंकि राजधानी के कई ऐसे इलाके हैं। जहां निगम पानी की पाइप लाइन बिछा रहा है तो कई ऐसे इलाके हैं, जहां अभी तक पाइप लाइन नहीं पहुंच पाई है।

इन इलाकों में निगम इस बार कुल 34 टैंकर से एक दिन में पानी की सप्लाई करेगा। एक टैंकर प्रतिदिन कुल 10 ट्रिप दौड़ेगा, यानी दिन में 340 ट्रिप, तब जाकर शहर की प्यास बुझ पाएगी। वहीं निगम प्रशासन पिछले साल 46 टैंकर से एक दिन में कुल 460 टैंकर पानी की सप्लाई करता था। पिछले साल की तुलना में इस बार 120 टैंकर की बचत होगी, क्योंकि अमृत मिशन के तहत तीन नई पानी की टंकी जिसमें देवपुरी कचना और आमा शिवनी से पानी की सप्लाई शुरु हो गई है।

इन क्षेत्रों में सर्वाधिक समस्या
सोन डोंगरी, खमतराई, शिवानंद नगर, श्रीनगर, टाटीबंध, प्रोफेसर कालोनी, पुरानी बस्ती का कुछ क्षेत्र, शंकर नगर, काली माता वार्ड के तहत सरस्वती नगर, सिंधी कालोनी, मयूर क्लब, जगन्नााथ नगर, टैगोर नगर से लेकर रमन मंदिर वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड, गुरु गोविंद सिंह वार्ड, राजा तालाब के साथ-साथ शहर की झुग्गी बस्तियों वाले क्षेत्र प्रमुख रूप से शामिल हैं।

निगम को हर दिन 300 एमएलडी पानी की जरूरत
शहरवासियों को पानी सप्लाई करने के लिए नगर निगम को खारुन से हर दिन करीब 300 एमएलडी पानी की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा निगम को करीब 2000 बोरवेल सभी वार्डों में पानी सप्लाई की जाती है। शहर में 38 टंकियां हैं, जिनमें फिल्टर प्लांट से पानी भरा जाता है।

आधा दर्जन कंपनियों ने टेंडर में लिया था भाग
निगम में टैंकर से पानी की सप्लाई के लिए निविदा निकाली थी। निविदा में करीब आधार दर्जन फर्मों ने भाग लिया था। मार्च के प्रथम सप्ताह में निगम ने लिफाफा खोला, जिसमें 450 रुपये प्रति टैंकर के हिसाब से सबसे कम दर आया था। सबसे कम दर भरने वाली फर्म को निगम ने टेंडर जारी किया है। हालांकि पिछले साल निगम ने 406 रुपये प्रति टैंकर के हिसाब से टेंडर जारी किया था। इस साल 44 रुपये प्रति टैंकर अधिक जारी किया है। निगम का कहना है कि मंहगाई की वजह से टैंकर के दर में इजाफा हुआ है।

वर्जन

अमृत मिशन के तहत लगातार पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। पानी की टंकी के शुरू होने से हर साल टैंकर की संख्या कम हो रही है।

सतनाम पनाग, अध्यक्ष जल विभाग

इस साल सिर्फ 34 टैंकरों से पानी की सप्लाई के लिए टेंडर जारी किया गया है। टैंकर से पानी सप्लाई के लिए अभी डिमांड नहीं आ रहा है। डिमांड आने पर पानी की सप्लाई की जाएगी।

आरके चौबे, चीफ इंजीनियर, नगर निगम, रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *