• January 24, 2025 3:56 pm

जुड़े के बा, जीते के बा… BJP के ‘बंटोगे तो कटोगे’ के जवाब में RJD का पोस्टर, तेजस्वी को बताया नियुक्ति मैन

ByPrompt Times

Nov 8, 2024
Share More

बिहार में राजनीतिक पार्टिया एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। बीजेपी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे के जवाब में RJD ने पटना स्थित अपने दफ्तर के बाहर एक नया पोस्टर लगाया है, जिसपर लिखा है, ‘जुड़े के बा, जीते के बा।’ इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई है।

 

  • बिहार में बीजेपी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे के जवाब में RJD का पोस्टर
  • राजद ने पटना स्थित अपने दफ्तर के बाहर लगाया एक नया पोस्टर
  • पोस्टर में तेजस्वी को 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही

 

बिहार में चुनावी माहौल गरमा गया है और राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। हाल ही में, बीजेपी द्वारा दिए गए नारे, ‘बंटोगे तो कटोगे’ के जवाब में, RJD ने पटना स्थित अपने दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया है, जिसपर लिखा है, ‘जुड़े के बा, जीते के बा’। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई है।

 

बीजेपी के नारे में जवाब में राजद का पोस्टर

यह पोस्टर RJD दफ्तर के गेट नंबर 2 के पास देखा गया है, जिस पर लिखा है, ‘2025 में नियुक्ति मैन तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनावे के बा।’ खबरों के मुताबिक, यह पोस्टर युवा RJD प्रदेश महासचिव ने लगवाया है। यह पोस्टर बीजेपी की ओर से लगाए गए ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे के बाद लगाए गए हैं। राजद के इस पोस्टर ने बिहार में चुनावी माहौल गरमा दिया है।

 

पहले तेजस्वी के खिलाफ लगे थे पोस्टर

हालांकि, इससे पहले बिहार में तेजस्वी यादव को निशाना बनाते हुए पोस्टर लगाए गए थे। कुछ दिन पहले ही, पटना की सड़कों पर तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के खिलाफ पोस्टर देखे गए थे। इन पोस्टर्स में तेजस्वी यादव पर ‘टोंटी चोर’ और लालू यादव पर ‘चारा चोर’ होने का आरोप लगाया गया था।

 

इन पोस्टर्स में तेजस्वी यादव को हाथ में नल लिए हुए दिखाया गया था, जबकि लालू यादव चारा खाते हुए दिखाई दे रहे थे। तस्वीरों के नीचे लिखा था, ‘तेजस्वी यादव टोंटी चोर हैं और लालू यादव चारा चोर हैं।’ हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये पोस्टर किसने लगवाए थे।

 

 

SOURCE – PROMPT TIMES


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *