• June 30, 2024 11:52 pm

जब Rajkummar Rao के अकाउंट में बचे थे 18 रुपये, खाना खाने तक के नहीं थे पैसे, फेम पाने से पहले किया इतना स्ट्रगल

जो इंसान अपनी लाइफ में कुछ करना चाहता है उसे किसी ना किसी संघर्ष का सामना  करना ही पड़ा है. हर किसी के संघर्ष की अपनी कहानी है और राजकुमार राव का भी अपना स्ट्रगल पीरियड रहा है. एक्टर इसके बारे में अलग-अलग जगह इंटरव्यू दिया और उन्होंने बताया कि जब वो संघर्ष कर रहे थे तब उनके पास पैसे मुश्किल से हो पाते थे. कभी-कभी भूखे पेट भी सोना पड़ता था.

राजकुमार राव आज इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं और उनके पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है लेकिन वो हमेशा से अमीर नहीं थे. शुरुआती समय में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था चलिए आपको इसके बारे में कुछ डिटेल्स देते हैं.

कैसे थे राजकुमार राव के स्ट्रगल के दिन?

हरियाणा के रहने वाले राजकुमार राव के अंदर एक्टर बनने का सपना मनोज बाजपेयी से आया. वो उनकी फिल्में देखते थे और उनकी परफॉर्मेंसेस उन्हें बहुत पसंद आती थीं. राजकुमार राव ने साल 2008 में पुणे के FTII में एडमिशन लिया और फिर मुंबई आ गए. रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में राजकुमार ने फेम मिलने से पहले के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि जब FTII पासआउट करके वो मुंबई आए तो यहां सर्वाइव करना काफी मुश्किल रहा.

एक समय का किस्सा दोहराते हुए एक्टर ने बताया कि किस तरह मात्र 12 रुपये में उन्हें अपना पेट भरना पड़ता था और कभी-कभी तो सिर्फ पानी पीकर गुजारा करना पड़ता था. उन्हें सर्वाइवल के लिए पैसे घर से मिलते थे क्योंकि वो उस समय काम ढूंढ रहे थे. राजकुमार राव ने बताया कि साल 2009 के आस-पास की बात है जब वो एक दिन में 10-10 जगहों पर ऑडिशन दिया करते थे.

ट्रैवेल में पैसे खत्म हो जाते थे और जब उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया तो मात्र 18 रुपये बचे थे. अपने उस दौर को राजकुमार आज भी याद रखते हैं और तभी वो डाउन टू अर्थ रह पाते हैं. राजकुमार राव ने बताया कि उनकी मां ने उनका बहुत सपोर्ट किया और तभी वो आज जो कुछ भी हैं उनकी मां की वजह से हैं. राजकुमार राव को पहला मौका रामगोपाल वर्मा ने फिल्म रण (2010) में दिया था जिसमें उनका छोटा सा रोल था.

राजकुमार राव की फिल्में

साल 2010 में ही एकता कपूर की फिल्म LSD में राजकुमार राव लीड एक्टर के तौर में नजर आए. इसके बाद राजकुमार राव फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के दोनों पार्ट्स में आए. राजकुमार राव को पहचान फिल्म काई पो चे (2013) से मिली जिसमें इनके साथ सुशांत सिंह राजपूत और अमित साध भी पहली बार नजर आए और ये फिल्म सफल हुई.

इसके बाद राजकुमार ने कई बेहतरीन फिल्में की और आज इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. राजकुमार राव की आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही है जो 31 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी.

 

 

 

 

source abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *