• May 6, 2024 10:44 pm

CBSE 10th,12th Result 2024 कब आएगा? 39 लाख स्टूडेंट्स को है इंतजार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर घोषित किया जाएगा. सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक हुई थी. आइए जानते हैं कि रिजल्ट कब तक घोषित किया जा सकता है.

रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा SMS, डिजिलॉकर, परीक्षा संगम पोर्टल और उमंग ऐप पर भी अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट मई के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है. हालांकि CBSE ने रिजल्ट की कोई आधिकारिक डेट नहीं घोषित की है. पिछले साल 12 मई को सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे.

CBSE Board Result 2024 कैसे करें चेक?

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर CBSE 10th Result 2024/ CBSE 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर आदि जरुरी जानकारी भर कर सबमिट करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

किन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in और results.gov.in पर अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं.सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे.

पिछले साल कितने हुए थे पास ?

पिछले साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड एग्जाम में कुल 21,65,805 लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 93.12 फीसदी पास हुए थे. वहीं 12वीं एग्जाम में कुल 16,60,511 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 87.33 फीसदी सफल हुए थे. बोर्ड ने टाॅपर लिस्ट नहीं जारी की थी. इस बार सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 38 लाख स्टूडेट्स शामिल हुए थे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *