• June 24, 2024 7:13 pm

“जो शराब पियेगा वो मरेगा”, CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, जहरीली शराब से अब तक 39 लोगों की मौत

15 दिसंबर 2022 |  पूर्ण शराबबंदी लागू करने वाले बिहार के सारण जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 39 हो चुकी है, जिससे हर तरफ हंगामा हो रहा है। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा है कि “जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।”

उन्होंने कहा, “हम तो शुरू से कह रहे हैं, शराबबंदी कानून लागू किया गया, इसके लिए पूरा का पूरा प्रयास किया जा रहा है और हर बार हम लोगों ने सब लोगों को जानकारी दी। बापू ने क्या कहा है और उसके बाद आप जानते ही हैं, जो रिसर्च आया था पूरी दुनिया का, तो उसको भी हमने सब लोगों के घर पर भेज दिया है कि शराब कितनी बुरी चीज है, कितने लोगों की मौत होती है। और जहरीली शराब से तो शुरू से लोग मरते हैं और देशभर में मरते हैं। जब शराबबंदी नहीं थी, जब भी जहरीली शराब से आदमी मरते थे। अन्य राज्यों में भी बहुत भारी संख्या में लोग जहरीली शराब से मरते थे।”

लोगों को सचेत रहना चाहिए- बिहार सीएम

उन्होंने आगे कहा, “तो हम लोगों ने तो शराबबंदी लागू कर दिया, लेकिन आपको तो मालूम है, सबसे पहले 2016 में ही जहरीली शराब की बात हुई थी। और उसके बाद जितनी जहरीली शराब थी, हम लोगों ने उस पर कितना एक्शन करवाया है। लोगों को सचेत रहना चाहिए। यहां तो शराबबंदी है, तो कुछ गड़बड़ तो बेचेगा ही, लोगों की मौत हो जाती है। तो उसको याद रखना चाहिए, कि शराब नहीं पीना है। शराब बहुत बुरी चीज है लेकिन फिर भी कोई पी लेता है। ज्यादातर लोगों ने इसके पक्ष में सहमति दी है। लेकिन कुछ आदमियों का क्या कीजिएगा, कुछ तो ऐसी गलती करता ही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed