• May 2, 2024 11:57 am

नए घर में गृह प्रवेश के दिन क्यों उबालना चाहिए दूध? जानिए इसका महत्व और मान्यता

ByADMIN

Feb 24, 2024 ##house warming

गृह प्रवेश एक हिंदू अनुष्ठान है जिसमें शुभ मुहूर्त पर एक पूजा समारोह आयोजित किया जाता है जब कोई व्यक्ति पहली बार नए घर में जाता है. गृह प्रवेश के दिन दूध उबालने का बहुत महत्व बताया गया है. ऐसे में आइए इसके पीछे की वजह और मान्यता जानते हैं.

नए घर में कदम रखना कई लोगों के लिए एक बेहद ही खास अवसर होता है क्योंकि यह किसी के जीवन में नई शुरुआत का प्रतीक होता है. जब घर खरीदने या नए घर में प्रवेश करने की बात आती है, तो घर के मालिक आमतौर पर शुभ दिनों के बारे में विशेष ध्यान देते हैं और घर में जाने से पहले गृह प्रवेश पूजा कराते हैं. गृह प्रवेश एक हिंदू अनुष्ठान है जहां जब कोई व्यक्ति पहली बार नए घर में जाता है तो शुभ मुहूर्त पर पूजा समारोह का आयोजन किया जाता है.

गृह प्रवेश पूजा का महत्व

गृह प्रवेश पूजा, जिसे गृह प्रवेश या गृह प्रवेश समारोह के रूप में भी जाना जाता है, एक हिंदू पूजा समारोह है जो तब किया जाता है जब कोई व्यक्ति नए घर के पर्यावरण को शुद्ध करने और घर को नकारात्मक ऊर्जा से बचाने के लिए पहली बार नए घर में प्रवेश करता है. धार्मिक मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में नए घर में प्रवेश करने से जीवन आसान हो जाता है और उस घर में जाने के बाद परिवार के लोगों की मुश्किलें कुछ आसान हो जाती है.

गृह प्रवेश पूजा के दिन दूध उबाले का महत्व

धार्मिक मान्यता है कि गृह प्रवेश के समय महिलाओं को नए घर की रसोई में नए बर्तन में दूध उबालना चाहिए. फिर इस उबलते दूध में चावल डालकर मीठा चावल का प्रसाद बनाया जाता है, जिसे पूजा में अनुष्ठान के दौरान चढ़ाया जाता है और फिर सभी को दिया जाता है. पारंपरिक भारतीय गृह प्रवेश समारोह के लिए दूध उबालने का बहुत महत्व बताया गया है. आइए इसके पीछे की मान्यता और महत्व जानते हैं.

गृह प्रवेश के दिन क्यों उबालना चाहिए दूध?

नए बर्तन में दूध उबालना गृह प्रवेश अनुष्ठान का एक अभिन्न अंग माना जाता है. मान्यता के अनुसार, गृह प्रवेश समारोह के दौरान दूध उबालने की रस्म घर में समृद्धि लाती है. आमतौर पर, मीठे चावल का प्रसाद यानी खीर तैयार करने के लिए चावल और चीनी जैसी सामग्री मिलाई जाती है और फिर इसे देवताओं को चढ़ाकर वितरित किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि गृह प्रवेश समारोह के दौरान दूध उबालने की रस्म से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है इसलिए घर की महिला को किचन में दूध जरूर उबालना चाहिए.

इसलिए उबाला जाता है दूध

नए घर में गृह प्रवेश करने के दौरान दूध उबालने का विधान बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि पूजा के दिन दूध उबालने से घर से सुख-समृद्धि और शांति आती है. साथ ही घर में महिलाओं को गृह प्रवेश पूजा के दिन नए रसोईघर में जाकर नए बर्तन में दूध डालकर सर्वप्रथम गैस की पूजा की जाती है और फिर दूध उबलने के लिए रखना होता है. इस उबले हुए दूध से खीर आदि बनानी चाहिए और फिर इस खीर का गृह प्रवेश पूजा में देवताओं को भोग लगाना चाहिए. गृह प्रवेश पूजा के हवन में इस खीर को चढ़ाने से देवता प्रसन्न होते हैं. हवन के बाद खीर को ब्राह्मणों को भी खिलाएं और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा लोगों को घर में बने खीर के प्रसाद को खिलाएं.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *