• April 29, 2024 11:34 am

क्रूज पर दुनिया घूमने के लिए महिला ने बेच दिया घर, ऐन वक्त पर कैंसिल हो गई ट्रिप

 7 दिसंबर 2023 ! सोचिए कि आपने कहीं घूमने का प्लान बनाया है. पैकिंग भी हो गई है, लेकिन ऐन वक्त पर ट्रेन छूट जाए तो कैसा फील होगा? जाहिर है, मन खट्टा हो जाएगा. लेकिन क्या हो जब कोई दुनिया घूमने की चाहत में अपना घर बेच कर बैठा हो और ऐन वक्त पर ट्रिप कैंसिल हो जाए. अमेरिका की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है, जो क्रूज पर तीन साल के वर्ल्ड टूर के चक्कर में अपना घर बेचकर अब बेघर हो गई है.

nypost के अनुसार, ओहियो के ओकले की कैरी विटमैन मार्केटिंग एजेंसी क्लेवर लुसी की हेड हैं. उन्होंने ‘लाइफ एट सी’ क्रूज के साथ अपनी ट्रिप के लिए 32 हजार डॉलर यानी (26 लाख से अधिक रुपये) का भुगतान किया था. 1 नवंबर को इस्तांबुल से क्रूज को निकल जाना था. लेकिन कुछ दिन पहले ही कंपनी ने यह कहकर उन्हें सदमे में डाल दिया कि यात्रा 30 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

क्रूज कंपनी ने दिखाए थे ये सपने!

विटमैन के सामने अब काटो तो खून नहीं जैसी स्थिति हो गई है. क्योंकि, इस ट्रिप के लिए वे अपना आलीशान घर तक बेच चुकी हैं. ऐसे में न चाहते हुए भी उन्हें किराए के मकान में रहना पड़ रहा है. महिला के अनुसार, कंपनी ने अपनी इस लग्जरी ट्रिप में वादा किया था कि यात्रियों को क्रूज पर तीन साल 148 देशों में जाने और सभी सातों महाद्वीपों के सैकड़ों बंदरगाहों का दौरा करने में बिताने होंगे.

टिकट के लिए बेच दिया घर

महिला का कहना है कि उसने अप्रैल 2022 में क्रूज में अपनी टिकट बुक की थी. पहली किस्त और डिपोजिट के लिए वह 26 लाख से अधिक का भुगतान कर चुकी है. विटमैन ने बताया कि उन्होंने अपना चार बेडरूम वाला घर तक बेच दिया. इसके अलावा बहुत सी प्रॉपर्टी भी बेच डाली.

क्या बोली कंपनी?

कंपनी ने पिछले महीने यह कहते हुए ट्रिप रद्द कर दी कि मिडिल ईस्ट अशांति की वजह से इन्वेस्टर्स पीछे हट गए हैं. ऐसे में वह ट्रिप के लिए जहाज सुरक्षित नहीं कर सकी. कंपनी का कहना है कि भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए वे वैकल्पिक योजनाओं पर काम कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसाह, विटमैन अकेली नहीं हैं जिन्होंने ऐसा किया है. कई अन्य यात्रियों ने भी जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव पाने के लिए अपने घर और सामान बेच दिए. क्योंकि, वे तीन साल तक क्रूज पर ही रहने की उम्मीद कर रहे थे.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *