• May 2, 2024 10:56 pm

लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में करे मेहनत, जरूर मिलेगी सफलता

ByADMIN

Aug 17, 2022 ##goals, ##success

17 अगस्त 2022 | सीएनआई चर्च संचालित छोटानागपुर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी की ओर से धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण संत माग्रेट गर्ल्स हाई स्कूल में डायसिस के बिशप बीबी बास्के ने किया। इसके बाद बहुबाजार स्थित एचपीडीसी सभागार में रंगारंग कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीईएल चर्च के बिशप सीमांत तिर्की व प्रतियोगिता में ज्यूरी मेंबर के रूप में मिस यूनाइटेड नेशनल अर्थ-2022 की एंजेल मेरीना तिर्की शामिल हुई। इस मौके पर एंजेल मेरीना तिर्की ने कहा कि यदि आप लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करेंगे तो जीवन में निश्चित सफलता मिलेगी। जब आप जीवन में सफलता की ओर बढ़ते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपका मनोबल तोड़ने का प्रयास करेंगे। ऐसी स्थिति में निराश व हताश नहीं होना है, बल्कि अपने कार्य पर फोकस करना है। अपकी लग्न और ईश्वर पर विश्वास आपको आपकी मंजिल तक जरूर पहुंचाएंगी।

कार्यक्रम में छोटानागपुर डायसिस संचालित कई स्कूल, कॉलेज व शैक्षाणिक संस्थानों के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर ज्यूरी मेंबर के रूप में रेव्ह एस डेविड, प्रोफेसर अरुण तिग्गा शामिल, संत पॉल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज तिग्गा, डायसिस के सचिव रेव्ह विकला बाखला, कोषाध्यक्ष रेव्ह अरुण बरवा, रेव्ह शामवेल नाग, रेव्ह शामुएल भुईंया, रेव्ह जेएम तोपनो, रेव्ह जेडब्ल्यू तिलमिंग सहित कई स्कूलों-कॉलेजों के प्राचार्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

सोर्स;-” हिंदुस्तान” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *